दक्षिण नगर निगम के लिए रविवार को दूसरे चरण का मतदान होगा। परकोटे के भीतर व उसके आसपास बसी बस्तियों वाले उत्तर निगम में तीन दिन पहले 62.64% मतदान हुआ था। लेकिन दक्षिण निगम के अधिकांश वार्ड के इलाके बाहरी होने आैर कोरोनाकाल के कारण कांग्रेस-भाजपा के सामने मतदाताआें को घर से बाहर निकालकर मतदान केंद्र तक लाने की बड़ी चुनौती होगी।

उत्तर निगम के मतदाताआें ने तो 62.64% वोटिंग कर अपना उत्तर दे दिया, लेकिन अब दक्षिण के मतदाताआें से वोट की दक्षिणा की उम्मीद हैं। वोटिंग प्रतिशत 60 के अंदर अटक जाता है तो दोनों ही दलों की गणित बिगड़ने की पूरी संभावना रहेगी। अगर 60 से 65% मतदान होता है तो फिर दोनों दलों के बीच कांटे का मुकाबला होगा आैर कई वार्डों के परिणाम चौंकाने वाले आएंगे। भास्कर एक बार फिर मतदाताआें से अपील करता है कि वो कोरोना से डिस्टेंस रखे, मतदान से नहीं। मतदाता जितना मुखर होकर मतदान करेगा, उनके वार्ड में अच्छे प्रतिनिधियों को प्रतिनिधित्व का अवसर मिलेगा आैर वार्ड में विकास की उम्मीद जगी रहेगी।


वोट की अधिक दक्षिणा इसलिए जरूरी...
उत्तर निगम में मुस्लिम, माली व आेबीसी के साथ-साथ अन्य जातियों को टिकट थमा मैदान में उतारा था। 80 वार्ड में दोनों ही दलों ने मुस्लिम व माली गठजोड़ करते हुए कुल 80 टिकट दिए, जबकि ब्राह्मण व राजपूत व रावणा राजपूत को सिर्फ 24 टिकट दिए। उत्तर में मुस्लिम-माली गठजोड़ ने ही वोटिंग प्रतिशत बढ़ाया।

मुस्लिम बाहुल्य वार्डों में वोटिंग प्रतिशत 60 से 70% रहा तो माली बाहुल्य वार्डों में भी वोटिंग प्रतिशत 60 से 72% रहा, लेकिन ब्राह्मण-राजपूत व रावणा राजपूत बाहुल्य वार्डों में वोटिंग प्रतिशत 60 से भीतर रहा। अब दक्षिण की बारी है। दोनों ही दलों ने मुस्लिम-माली को 80 वार्डों में सिर्फ 24 टिकट ही दिए हैं। जबकि ब्राह्मण-राजपूत रावणा राजपूत को कुल 45 टिकट दिए हैं। जानकारों की मानें तो रविवार को वोटिंग प्रतिशत कम रहने की संभावना है, लेकिन यह 60% से ज्यादा रहता है तो फिर कांग्रेस-भाजपा में कांटे का मुकाबला होगा।

दिग्गजों के दंगल में आधे वार्डों में कांटे का मुकाबले
दक्षिण निगम में मेयर पद की संभावित 7 से 8 महिला प्रत्याशी के साथ-साथ दूसरी, तीसरी व चौथी बार पार्षद रह चुके अनुभवी जनप्रतिनिधि भी फिर से भाग्य आजमाने मैदान में हैं। इन सभी की प्रतिष्ठा दांव पर है, जबकि कुछ वार्डों में दिग्गजों के परिवार व उनके परिचितों को टिकट दिया गया है। ऐसे में उनकी प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है।

मतदान के 24 घंटे पहले दक्षिण निगम के 80 वार्डों में कांग्रेस-भाजपा की अब तक बिछाई फील्डिंग पर नजर लगाई तो 40 वार्डों में कांग्रेस-भाजपा में सीधी टक्कर नजर आई। यहां दोनों ही दल प्रचार खत्म होने के बाद वार्डों में एक-एक वोट के लिए भाग-दौड़ करते नजर आए। 25 वार्डों में मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा है तो 15 वार्डों में दोनों ही दलों से टिकट नहीं मिलने की नाराजगी के चलते मैदान में खड़े निर्दलीय व बागी कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

कुल वोटर्स 3,04,056
महिला वोटर्स 1,64,046
पुरुष वोटर्स 1,76,006
प्रत्याशी 312

बूथ

541

उत्तर में वार्ड-5 में सर्वाधिक 81.57% मतदान हुआ था
सूरसागर का यह वार्ड 5 (उत्तर निगम) माली बाहुल्य है, लेकिन इसमें मुस्लिम वर्ग के भी निर्णायक मत हैं। ऐसे में यहां मतदान 81.57% रहा। यहां दोनों ही दलों ने माली वर्ग से प्रत्याशी उतारा था। इसी प्रकार नागौरी गेट का वार्ड 49 (उत्तर निगम) मुस्लिम बाहुल्य हैं, यहां दोनों ही दलों ने मुस्लिम प्रत्याशी उतारे। यहां मतदान 75.16% रहा।

541 बूथ पर होगी वोटिंग, 3 लाख वोटर 312 प्रत्याशियाें की जीत-हार तय करेंगे

नगर निगम दक्षिण के 312 प्रत्याशियों के लिए अाज 3 लाख से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे। जिला निर्वाचन विभाग व पुलिस प्रशासन ने मतदान के इंतजाम कर लिए हैं। मतदान के लिए बनाए 541 बूथ पर मतदान दल पहुंच चुके हैं। बूथ सजा दिए गए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिला कलेक्टर मदनलाल नेहरा ने बताया िक सबसे पहले वार्ड संख्या 1 से 30 के लिए शनिवार सुबह 9 बजे दलों की रवानगी की गई। दोपहर तक सभी दल अपने-अपने बूथ पर पहुंच गए थे।


रिटर्निंग अधिकारी दिलाएंगे शपथ

निगम चुनाव की मतगणना 3 नवंबर सुबह 9 बजे आरंभ होगी। मतगणना के तुरंत बाद संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा परिणाम घाेषित किए जाएंगे तथा निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) इंद्रजीत सिंह ने नगर निगम उत्तर एवं दक्षिण के लिए वार्डवार नियुक्त रिटर्निंग अधिकारियों को शपथ, प्रतिज्ञा दिलाने के लिए अधिकृत किया है।
रिटर्निंग अधिकारी आवंटित वार्ड के निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। उन्होंने बताया कि यदि अपरिहार्य कारणों से किसी निर्वाचित सदस्य द्वारा शपथ नहीं ली जाती है तो महापौर के चुनाव से पूर्व उन्हें शपथ दिलाए जाने के लिए नगर निगम उत्तर के लिए रिटर्निंग अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम तथा दक्षिण के लिए रिटर्निंग अधिकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को अधिकृत किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vote for 'Dakshina' will be speculated to win and win
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top