मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत के गृह क्षेत्र जोधपुर में बड़े विकास कार्याें काे धरातल पर उतारने के लिए शहरी विकास मंत्री शांति धारीवाल आज आला अधिकारियों के साथ शहर की सड़कों पर निकले। उनके साथ आए अधिकारियों ने कल देर रात तक शहर के प्रस्तावित प्रोजेक्ट और विकास कार्यों के रास्ते मे आ रही बाधाओं पर चर्चा की और समाधान ढूंढने के प्रयास भी किए। धारीवाल के इस दौरे से जोधपुर में बरसों से अटके विकास कार्यों के फिर से शुरू होने की उम्मीद बंधी है।

धारीवाल आज सुबह 11 बजे सबसे पहले हेरिटेज कॉरिडोर का जायजा लेने रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने राज रणछोड़जी मंदिर से प्रस्तावित एलिवेटेड रोड एलाइंटमेंट का जायजा लिया. फिर वे बाइजी का तालाब की दुर्दशा देखने पहुंचे। यहां से वे नई सड़क पर बरसों से अधूरे पड़े मल्टी लेवल पार्किंग को देखने गए। अब वे गुलाब सागर पहुंचे है। वहां से उम्मेद उद्यान जाएंगे।

उम्मेद उद्यान से निकल वे अधिकारियों के साथ पावटा से सर्किट हाउस व पांच बत्ती सर्किल तक के यातायात मॉबिलिटी प्लान पर अधिकारियों से मौके पर खड़े होकर चर्चा करेंगे। यहां से पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रस्तावित ऑडिटोरियम के लिए जमीन को देखेंगे। दोपहर का भोजन कर तीन बजे धारीवाल एमडीएम सर्किल से 12वीं रोड, बोम्बे मोटर्स चौराहा होते हुए आखलिया चौराहा पहुंचेंगे। इस रोड के विकास पर वे अधिकारियों से चर्चा करेंगे। आखलिया से प्रस्तावित एलिवेटेड रोड शुरू होने के स्थान पर वे एक बार फिर अधिकारियों से मौके पर ही चर्चा कर कायलाना जाएंगे। बाद में घोड़ा घाटी होते हुए मंडोर जाएंगे।
धारीवाल शनिवार को प्रमुख शासन सचिव के अलावा 5 अन्य अधिकारियों व जेडीए-निगम के अधिकारियों के साथ 28 को कुछ महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट मौके पर जाकर जायजा लेंगे। 29 अफसरों के साथ बैठक करने के पश्चात कुछ विकास कार्यों को गति देने के साथ नई घोषणा भी कर सकते है। वे आंगनवा मे बने फ्लेट भी आवंटियों को सौपेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जोधपुर में शनिवार को नई सड़क चौराहे पर अधिकारियों से चर्चा करते मंत्री शांति धारीवाल।
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top