जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक की शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सिहाग ने कहा कि गांवों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, छुपी हुई प्रतिभाओं को तराशकर उनको खेल व अन्य माध्यमों से उचित मंच प्रदान कर आगे बढ़ाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभाओं को खेलों के माध्यम से आगे बढाने का प्रयास करें। ताकि, वे गांव के साथ ही जिले की भी पहचान बढा सकें। नेहरू युवा केन्द्र की मांग पर शीघ्र ही जमीन आरक्षित किये जाने के संबंध में नगर परिषद पटवारी एवं तहसीलदार आदि अधिकारियों के साथ जमीन का मौका मुआयना करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने युवाओं को प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर योजना के तहत स्वावलंबी बनाने पर भी जोर दिया। प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से भी युवाओं को प्रशिक्षित करें। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के वॉलंटियर्स प्रशासन से जुड़ाव रखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रांे, विद्यालयों, पोषण वाटिकाओं आदि का सर्वे कर सुझाव आमंत्रित करने को कहा।
जिससे कि सीधा-सीधा नेहरू युवा केन्द्र के कार्यकर्ताओं का प्रशासन से जुड़ाव रहेगा और आने वाली समस्याओं के प्रति भी ध्यानाकर्षण होता रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आदि से समन्वय स्थापित करते रहें। बैठक में नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक दिवाकर भाटी ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा किये जाने वाले आत्मनिर्भर भारत, युवा उन्मुखीकरण कार्यक्रम, जिला स्तरीय युवा सम्मेलन आदि कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान कार्यवाहक अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभातीलाल जाट, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण,अग्रणी जिला प्रबंधक अमरसिंह, एनसीसी प्रभारी बीएल बैरवा, खेल अधिकारी रविन्द्र सिंह, साकेत जैन, प्रियंका चौधरी, दयाराम, कोषाधिकारी भरतलाल मीना, नेहरू युवा केन्द्र के लेखाकार रविन्द्र शर्मा, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक के.के मीना, चिकित्सा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें