जिले में कोरोना संक्रमण फिर पैर पसार रहा है। शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में 53 नए संक्रमित मिले। बीते तीन दिन में जिले में 144 कोरोना पॉजिटिव अाए।
जिला अस्पताल की लैब से गुरुवार रात से शुक्रवार दोपहर तक 34 नए कोरोना मरीजों की रिपोर्ट मिली। जिनमें सबसे अधिक 16 पॉजिटिव चित्तौड़गढ़ शहर के हैं। छीपा मोहल्ला देहलीगेट, पुलिसलाइन, हाउसिंग बोर्ड प्रतापनगर, अग्रेसन नगर, शास्त्रीनगर, प्रतापनगर, मधुवन, बापूनगर सेंती, दाधीच नगर कुंभानगर, महावीर काॅलोनी, पन्नाधाय काॅलोनी, सेठ सांवलिया कॉलोनी आदि क्षेत्र में नए मरीज आ रहे।

निम्बाहेड़ा के 6, बड़ीसादड़ी के 5, घटियावली के दो, कपासन, पुठोली, माताजी की पांडोली, नगरी, आकोलागढ़ और जवाहर नवोदय विद्यालय सांवलियाजी के भी एक-एक मरीज सामने आए। गुरुवार रात कोटा मेडिकल काॅलेज से जारी रिपोर्ट में रावतभाटा के 19 सैंपल पॉजिटिव आए। रावतभाटा में एक सप्ताह से लगातार केस बढ़ रहे हैं। जिले में भी 53 नए मरीज आने से संक्रमण के वापस पैर पसारने के संकेत मिल रहे। उल्लेखनीय है कि बुधवार को भी 53 और गुरुवार को 38 पॉजिटिव आए थे। शादियों व पंचायतीराज चुनाव सीजन के साथ अब सर्दी बढ़ने से संक्रमण प्रसार का अनुमान वास्तविकता पकड़ता नजर आ रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corona again, 53 new positives were found in the district, 50 patients crossed for the second time in three days.
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top