अब श्रीगंगानगर में भी 6 से 8 घंटे में कोरोना की जांच रिपोर्ट मिलने की सुविधा प्रारम्भ हो गई है। जन सेवा हॉस्पिटल परिसर में नई कोरोना जांच लैब शुरू कर दी गई है। हनुमानगढ़ रोड पर टांटिया यूनिवर्सिटी कैंपस में स्थित डॉ. एसएस टांटिया मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (जन सेवा हॉस्पिटल) की लैब को नेशनल एक्रीडेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड केलिब्रेशन लेबोरेट्रीज (एनएबीएल) से मंजूरी मिल गई है। लैब को इंडियन कौंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) ने भी कोरोना जांच के सैंपल लेने के लिए अधिकृत कर दिया है।

बीकानेर संभाग की प्रथम एवं एकमात्र इस निजी कोविड जांच लैब को आरोग्य सेतु एप ने भी अपनी सूची में शामिल किया है। जन सेवा हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. विशु टांटिया ने बताया कि इलाके में अभी तक केवल सरकारी लैब में कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध होने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इससे सरकारी व्यवस्था पर दबाव बना हुआ था। अब प्राइवेट लैब शुरू होने से आमजन को राहत मिलेगी, जिससे कोविड पोजिटिव होने का जल्द पता लगने से जल्द ही इलाज शुरू किया जा सकेगा। एयरपोर्ट, एकेडमिक एडमिशन तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रवेश से पूर्व कोरोना रिपोर्ट प्रस्तुत करने की औपचारिकता पूरी करने के लिए दो-तीन दिन तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। प्रारंभिक तौर पर केवल लैब में आने वाले लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। इसके लिए सरकार की ओर से निर्धारित शुल्क ही अदा करना होगा। शीघ्र ही घर से सैंपल लेने की सुविधा भी शुरू की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
NABL approval of Carena Lab of Janseva Hospital
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
30 Nov 2020

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top