इन दिनों शादियों की भरमार होने से लोगों का रोडवेज बसों में सफर करने का क्रम बना हुआ है। स्थिति यह है कि यात्रियों की भीड़ से कोरोना नियमों का पालन नहीं हो रहा है। रोडवेज बसों के इंतजार में एक जगह काफी यात्री भीड़ के रुप में देखे जा सकते हैं और बस आते ही सीट पाने की जुगत में सामाजिक दूरी की पालना भूलते हुए धक्का-मुक्की शुरू हो जाती है। रविवार को भी शहर के बस स्टैंड पर यही नजारा देखने को मिला। बस स्टैंड पर राजस्थान परिवहन निगम की बसों में बैठने की कोई व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार को अपने गंतव्य पर जाने के लिए सैकड़ों सवारियां रोडवेज़ के आने का इंतजार करती रही। बस के आने के बाद सवारियां सीट पर बैठने के लिए खिड़की और दरवाजे से लटकते हुए मशक्कत करते रहे। इससे सोशल डिस्टेंस की पूरी तरह से धज्जियां उड़ती रही। लोगों को जागरुक होना चाहिए कि अभी कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है, बल्कि बढ़ा है। ऐसे में सावधानी जरुरी है। रोडवेज के हिंडौन आगार प्रबंधक विष्णु कुमार, लेखा विभाग के शशि गुप्ता ने बताया कि 30 नवंबर को रोडवेज की 7 बसें शादी पार्टियों के लिए बुक है तो वहीं 11 दिसंबर को रोडवेज की 15 बसें शादी पार्टियों के लिए बुक हो चुकी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Plenty of weddings, rush of passengers at bus stand, push for seat, forgotten social distance, threat of Kovid infection
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
30 Nov 2020

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top