सिल्वर जुबली रोड से अंडरपास की ओर आने वाले रास्ते पर निजी अस्पताल संचालकों की ओर से रात को ट्री गार्ड लगाकर किए जा रहे अतिक्रमण को कॉलोनी वासियों ने रूकवा दिया। पार्षद मोहरसिंह गौड़ ने अतिक्रमण की सूचना सभापति को दी। इसके बाद सभापति जीवन खा मौके पर पहुंचे और अस्पताल संचालकों को रास्ते में पेड़ नहीं लगाने के लिए पाबंद किया।

कॉलोनी वासियों का आरोप है कि अस्पताल संचालक ट्री गार्ड की आड में रास्ते पर अतिक्रमण कर वहां पार्किंग करना चाहते हैं। अतिक्रमण के विरोध में इकट्ठा हुए कॉलोनी वासियों ने ट्री गार्ड के लिए खोदे गए गद्दे वापस बंद किए। लोगों का कहना हैं कि इस रास्ते पर ट्रैफिक का काफी दबाव रहता है।

आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। अवैध पार्किंग पर ट्रैफिक पुलिस लगातार चालान बना रही है। इसके बावजूद समाधान नहीं हो रहा है। कॉलोनी वासियों ने सभापति से रास्ते में डिवाइडर लगाकर सड़क बनवाने की मांग की। कुछ महीने पहले कॉलोनी वासियों के आंदोलन के बाद ही यहां से अतिक्रमण हटाकर रास्ते की चौड़ाई बढ़ाई गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Attempted encroachment from tree guard on way to underpass, halted
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top