इंग्लैंड से जिले में लाैटे 15 प्रवासियाें में से 14 काे चिकित्सा विभाग की टीमाें ने ट्रेस कर लिया है। लेकिन एक प्रवासी का अभी पता नहीं लग पाया है। चिकित्सा विभाग ने इनमें 11 प्रवासियाें के सैंपल लेकर जांच के लिए आरटीपीसीआर लैब में भेजे हैं। सीएमएचओ डाॅ. छाेटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिले में 23 व 24 दिसंबर काे जिले में इंग्लैंड से 24 प्रवासियाें के आने की सूचना थी।

इसके बाद चिकित्सा विभाग की टीमाें ने इनकी खाेज शुरू की। 24 प्रवासियाें में 9 प्रवासियाें के नाम सूची में दाे बार थे। डॉ. गुर्जर ने बताया कि इनमें 14 प्रवासियों की पहचान कर ली गई है। इनमें तीन प्रवासी जैसलमेर, जयपुर और हरियाणा गए हुए हैं। वहीं 11 प्रवासियों के संबंधित सीएचसी और पीएचसी पर कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। सैंपल लेने के बाद इनको क्वारेंटाइन कर दिया गया।

पॉजिटिव मिले तो होगा जिनोम टेस्ट
चिकित्सा विभाग ने इन 11 प्रवासियों के सैंपल लेकर बीडीके अस्पताल की आरटीपीसीआर लैब में भेजे हैं। सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बताया कि प्रवासी जांच के दौरान पॉजिटिव मिला तो उसका जिनोम टेस्ट कराया जाएगा। इनके सैंपल लेकर जयपुर भिजवाएंगे। इसके बाद वहां पुणे या फिर किसी अन्य लैब में जांच होगी। डॉ. गुर्जर ने बताया कि इन प्रवासियों के परिजनों के भी सैंपल लेंगे।
कोरोना के नए स्टेन को लेकर हो रही जांच
बताया जा रहा है कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्टेन का पता लगने के बाद सरकार वहां से लौट कर आने वाले प्रवासियों की जांच करवा रही है। इसमें जिलेवार सूचियां भेज कर इनकी पहचान करने के निर्देश दिए हैं। जिले में आए 14 लोगों की पहचान कर ली गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In the district from England, the latte took 14 of the 15 traces, sampled 11
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top