अंतिम चरण के पंचायतीराज चुनाव काे लेकर शहर के फतह स्कूल और सुखाड़िया विवि से शुक्रवार काे मतदान दल रवाना हुए। शनिवार काे 532 मतदान केंद्राें पर मतदान हाेगा। लसाड़िया, सलूंबर, झल्लारा, जयसमंद और सेमारी क्षेत्र में 11 जिला परिषद सदस्य और 81 पंचायत समिति सदस्याें के लिए शनिवार सुबह 7.30 से शाम 5 बजे तक मतदान हाेगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओपी बुनकर और मास्टर ट्रेनर डाॅ. महामाया प्रसाद चाैबीसा की माैजूदगी में प्रशिक्षण के बाद कुल 560 मतदान दल रवाना हुए, इनमें रिजर्व दल भी शामिल हैं। जिला निर्वाचन अनुभाग के प्रभारी माेहन साेनी ने बताया कि चाैथे चरण मेें सलूंबर क्षेत्र में सबसे अधिक 151 मतदान केंद्र हाेने से वहां के लिए 8 रिजर्व मतदान दल भेजे हैं। वहीं दूसरी पंचायत समिति क्षेत्राें में 5-5 रिजर्व दल गए हैं। मतगणना 8 दिसंबर काे हाेगी।

इधर, पालिका चुनाव की तैयारियां भी तेज
राज्य निर्वाचन आयाेग के निर्देश पर पालिका चुनाव की तैयारियां भी तेज हाे गई। जिला निर्वाचन अनुभाग के प्रभारी माेहन साेनी ने बताया कि सलूंबर, भींडर और फतहनगर-सनवाड़ नगर पालिका मेंं चुनाव हाेने हैं। पंचायतीराज चुनाव की प्रक्रिया पूरी हाेते ही जिला निर्वाचन शाखा में पालिका चुनाव का काम शुरू हाे जाएगा। वार्ड आरक्षण के लिए लाॅटरी निकाली जा चुकी है। जिला निर्वाचन अधिकारी चेतन देवड़ा ने इन पालिकाओं के चुनाव काे लेकर आरओ पहले ही नियुक्त कर दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उदयपुर। चाैथे चरण के चुनाव काे लेकर प्रशिक्षण में शामिल मतदान दल।
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top