राजस्थान आवासन मंडल की ओर से बुधवार को ई-नीलामी उत्सव में प्रदेशभर में कुल 2203 नए आवास बेचे जाएंगे। जोधपुर में सर्वाधिक 1662 से ज्यादा फ्लैट्स बिकने को तैयार है। इसके अलावा जयपुर, हनुमानगढ़, उदयपुर, भिवाड़ी सहित अनेक स्थान पर आवास खरीदे जा सकेंगे।

जोधपुर में बरसों से नहीं बिकने वाले विवेक विहार के फ्लैट्स को अधिकतम 50 प्रतिशत की छूट पर खरीदा जा सकता है। ई नीलामी में इन फ्लैट्स की मूल लागत की 50 प्रतिशत राशि कम कर बोली लगाई जाएगी।
दरअसल आवासन मंडल जोधपुर में गत वर्ष से फ्लैट्स-मकान को ई नीलामी के जरिए बेच रहा है। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के मारवाड़ अपार्टमेंट के फ्लैट्स भी बिकने को तैयार है। इन्हें 50 प्रतिशत की छूट के साथ खरीदा जा सकेगा। कुड़ी भगतासनी योजना के करीब सौ फ्लैट्स और हैं जो पहली बार नीलामी में शामिल हुए हैं। इन्हें 25 प्रतिशत की दर से बेचा जाएगा।

नीलामी में विवेक विहार योजना के ईडब्ल्यूएस केटेगरी के 567 फ्लैट्स पर 50 प्रतिशत, विवेक विहार योजना के एलआईजी केटेगरी के 554 फ्लैट्स पर 50 प्रतिशत, विवेक विहार योजना में एमआईजी ए केटेगरी के 200 फ्लैट्स पर 50 प्रतिशत और विवेक विहार योजना में एमआईजी बी केटेगरी के 140 फ्लैट्स पर 50 प्रतिशत दर पर मकानों को शामिल किया गया है। चौपासनी खंड के तहत आने वाले मारवाड़ अपार्टमेंट में एमआईजी बी केटेगरी के 8 फ्लैट्स को 50 प्रतिशत छूट के साथ शामिल किया गया है। कुड़ी भगतासनी योजना के ईडब्ल्यूएस केटेगरी के 103 फ्लैट्स को 25 प्रतिशत रियायत के साथ शामिल किया गया है।

क्या है इनकी दर
ईडब्ल्यूएस के फ्लैट्स जी प्लस थ्री इमारत में बने हुए हैं। कुल 567 फ्लैट्स हैं। इसमें ग्राउंड फ्लोर पर अधिकतम 12 लाख 50 हजार दर है और न्यूनतम थर्ड फ्लोर पर 10 लाख 60 हजार दर है। इन पर अधिकतम 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी तो इनकी बोली 6 लाख 24 हजार 700 और 5 लाख 20 हजार 100 रुपए से शुरू हो जाएगी। इसी तरह एलआईजी के 554 फ्लैट्स की ग्राउंड फ्लोर पर 21 लाख 40 हजार 300 रुपए और थर्ड फ्लोर पर 18 लाख 22 हजार 300 रुपए दर निर्धारित है। इन पर 50 प्रतिशत की दर से छूट के बाद 10 लाख 55 हजार 150 रुपए और 9 लाख 11 हजार व 150 रुपए दर से बोली लगेगी।

वहीं एमआईजी केटेगरी में कुल 290 फ्लैट्स पर ग्राउंड लेवल फ्लैट्स की कीमत 35 लाख, 76 हजार 700 रुपए औ थर्ड फ्लोर पर 29 लाख 66 हजार 400 रुपए निर्धारित है। इन पर 50 प्रतिशत की छूट के साथ बोली 17 लाख 88 हजार 350 रुपए व 14 लाख 83 हजार 200 लगेगी। एमआईजी बी केटेगरी के 140 फ्लैट्स के ग्राउंड फ्लोर पर 42 लाख 50 हजार 800 रुपए और थर्ड फ्लोर पर 33 लाख 66 हजार 600 रुपए निर्धारित है। इन पर 50 प्रतिशत की छूट के साथ 21 लाख 25 हजार 100 एवं 16 लाख 73 लाख 300 रुपए से बोली लगेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Housing Board will auction 2203 houses, Vivek Vihar, Chauhabo and Kudi will be sold at a discount of up to 50%
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top