रानीवाड़ा क्षेत्र के दांतवाड़ा गांव के समीप कुड़ी, तावीदर व करडा के वन क्षेत्र की पहाडिय़ों में मंगलवार को लगी आग ने शाम होते हुए विकराल रूप धारण कर लिया। देर रात्रि तक यह आग इन क्षेत्र के करीब 250 हैक्टेयर जमीन पर फैल चुकी हैं। आग फैलने का कारण पहाड़ी पर सुखी घास ज्यादा होने से लगातार फैलती जा रही हैं।

आग से वन क्षेत्र में हरे वृक्ष व बबुल समेत वन्य जीव जन्तु को भी नुकसान पहुंचने की संभावना हैं। आग लगने के बाद क्षेत्रिय वन अधिकारी श्रीराम विश्नोई, वनपाल जवाराराम मेघवाल, वन रक्षक प्रभुराम व श्रवण कुमार समेत दर्जनभर वनकर्मी सैकडो ग्रामीणों के साथ रेत व पानी से बुझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन देर रात्रि तक सफलता हासिल नहीं हो सकी।

हालांकि करडा की पहाड़ी में शाम तक आग पर काबू पाया जा सका। ऐसे में अब आग कुड़ी में महादेव मंदिर व तावीदर गांव की तरफ विकराल रूप धारण किए हुए हंै। आग लगने के बाद उपखंड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, तहसीलदार शंकरलाल मीणा समेत एसीएफ अमित चैहान मॉनिटरिंग कर रहे है।

शहद लेने के चलते आग लगने की संभावना , देर रात्रि तक नहीं पाया जा सका काबू

बताया जाता हैं की भंवरो की भीत लाखावास में पहाड़ों में अत्यधिक संख्या में शहद भंवरे का छजा हैं, ऐसे में किसी ने शहद लेने के लिए आग लगाई। लेकिन घास होने के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे करडा की पहाडिय़ों से होते हुए आग कुड़ी व तावीदर की पहाडिय़ों तक पहुंच गई।


आस पास के गांवों से भी दिखाई दे रही हैं आग : कुडी तावीदर की पहाडों में लगी आग से रात के समय आसपास के गांवो में भी आग भयानक दिखाई दे रही है। ऐसे में आसपास के गांवों के लोग भी आग से भयभीत हैं।

आग बुझाने के लिए भी दातवाडा, तावीदर व करडा के ग्रामीण व कार्मिक भी मदद कर रहे है। लेकिन पहाड़ी क्षेत्र में आग के विकराल रूप धारण करने के चलते आग पर काबू पाने में समस्या आ रही हंै। आग के विकराल रूप का अदेंशा इससे लगाया जा सकता हैं की रात के समय में 15 किलोमीटर दूर से भी आग दिखाई दे रही है।


आग नहीं फैले इसलिए फायर कंट्रोल लाइन बनाई जा रही : आग लगने के बाद बड़ी संख्या में वन विभाग के कार्मिक समेत ग्रामीण काबू करने में जुटे हुए हैं। ऐसे में अब आग आगे नहीं फैले इसके लिए फायर कंट्रोल लाइन यानि एक पहाड़ से दूसरे पहाड़ में नहीं जाए वहां पर जेसीबी से रेत डालकर संपर्क काटा जा रहा हैं।

ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू के किए जा रहे है प्रयास

आग लगने की सूचना पर वनकर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने में लग गए थे। ऐसे में शाम तक करडा की पहाडिय़ो में आग पर काबू पा लिया है। वही तावीदर व कुड़ी में महादेव मंदिर के आसपास आग अभी विकराल रूप धारण किए हुए है। श्रीराम विश्नोई, रेंजर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रानीवाड़ा. वन क्षेत्र में फैली आग।
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top