नगर निगम हैरिटेज की जनसस्याओं काे लेकर महापाैर ने पार्षदाें व निगम के अधिकारियाें के साथ मंगलवार काे मीटिंग की। मीटिंग में महापाैर ने हैरिटेज नगर निगम के सभी वार्डाें में सार्वजनिक स्थलाें पर 50-50 एलईडी लाइटें लगाने के निर्देश दिए है। मीटिंग में महापाैर मुनेश गुर्जर के साथ में आमेर, हवामहल व सिविल लाइन जाेन के पार्षद माैजूद थे।
बैठक ने पार्षदाें ने सभी वार्डाें में सीवरेज की समस्या से अवगत कराया और उचित समाधान करने की याेजना बनाने की मांग की। तब महापाैर ने तंग गलियाें के लिए सीवरेज की सफाई के लिए नई मशीन खरीदने की बात कही। इस दौरान पार्षदों ने बीवीजी की कार्यशैली पर भी नाराजगी जाहिर की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें