नेशनल हाइवे पर सोमवार शाम सीमल्या थाना स्थित कराड़िया गांव के पास स्कार्पियो हादसे में मरने वाले 4 युवकों का मंगलवार को समाज के रस्मोरिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इसमें चार युवकों को गमगीन माहौल में कैथून में व एक युवक को बारां में दफनाया गया। वहीद भाया व पूर्व पालिकाध्यक्ष नसरूद्दीन अंसारी ने बताया कि बिलाल और मुजाहिद दोनों के जनाजे कोट मोहल्ले से व हसन का जनाजा अहीरवाड़ा से तथा परवेज का जनाजा नदीपार संजयनगर से कब्रिस्तान बाबा सैयद सालार गाजी में ले जाकर दफनाया गया। वहीं राशिद परवेज नामक युवक को बारां का मूल निवासी होने के कारण उसका शव परिजनों ने बारां ले जाकर अंतिम संस्कार किया।
भीषण दुर्घटना को लेकर पूरा कैथून नगर दहलकर शोकमग्न हो गया और इसी के चलते मंगलवार को कैथून नगर व्यापार महासंघ के आह्वान पर नगर के दुकानदारों ने सुबह 11 बजे तक स्वैच्छिक अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर शोक व्यक्त किया। जनाजे में शामिल होने के लिए कोटा जिले सहित आसपास के क्षेत्र के सभी लोग और जनप्रतिनिधि शामिल हुए, जिनमें पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत, उपमहापौर सोनू कुरैशी, नगर निगम कोटा व नगर पालिका कैथून के कई पार्षद मुख्य रूप से शामिल थे।

मृतकों के परिजनों को सरकार दे 10-10 लाख की सहायता : राजावत

मंगलवार को बारां रोड पर दर्दनाक सड़क दुर्घटना में कैथून के युवकों की मृत्यु के बाद मंगलवार काे जनाजे में उमड़े हजारों लोगों के बीच पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत श्रद्धांजलि देने पहुंचे। राजावत ने कहा जीवन मृत्यु प्रकृति का नियम है, लेकिन बूढ़े पिता के कंधों पर जवान पुत्र के जनाजे से बड़ा कोई दुःख संसार में नहीं हो सकता। परिवारों के चिराग एक साथ बुझ जाने से इन परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है इसलिए राज्य सरकार को मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने इनके जख्मों पर मरहम लगाने का प्रयास करना चाहिए।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने पूछी घायलों की कुशलक्षेम

कोटा के पोलाई के पास नेशनल हाइवे पर सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों के निधन पर कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी। त्यागी ने एमबीएस अस्पताल पहुंच कर घायलों से मिलकर उनके उचित उपचार के लिए एमबीएस अधीक्षक से वार्ता की। साथ में कोटा दक्षिण नगर निगम के पार्षद साहिब हुसैन, पार्षद पीडी गुप्ता, मनोज जैन टोंग्या, विजय गुप्ता, राजेश चाैहान, लोकेश जैन आदि साथ रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
4 people got up together, every eye was moist
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top