अंजुमन सैयदजादगान के सदर सैयद मोइन हुसैन चिश्ती ने कहा कि यदि कोविड-19 के हालात ऐसे ही रहे तो गरीब नवाज के उर्स में जायरीन की भीड़ कम आए, इसके लिए अंजुमन भी अपील जारी करेगी। उन्होंने शहर में जारी कर्फ्यू की मुद्दत रात 8 बजे से बढ़ाकर 10 बजे से सुबह 6 बजे तक करने का भी आग्रह किया। चादर और फूल की दुकानों को खोलने के लिए भी सरकार से गाइडलाइन में शिथिलता की बात की।
गरीब नवाज के 809वें उर्स की बैठक के बाद मोईन हुसैन चिश्ती ने कहा कि कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में उर्स की यह पहली बैठक थी। सभी पक्षों ने यही राय रखी कि यदि कोविड-19 के आज के से हालात रहे तो उर्स में जायरीन को कम से कम आने के लिए कहा जाएगा।
किसी परिवार से 10- 12 लोग आते हैं तो उनसे आग्रह किया जाएगा कि एक या दो लोग ही जियारत को आए। उन्होंने कहा कि इस समय कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू है। इससे शहरवासी और जायरीन सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मोईन चिश्ती ने कहा कि 20 मार्च से दरगाह परिसर और दरगाह के बाहर फूल और चादर की दुकानें बंद है। ये व्यापारी आर्थिक रूप से बहुत परेशान है। उन्होंने कलेक्टर से आग्रह किया कि नई गाइडलाइन में फूल और चादर की दुकान खुलवाने के लिए भी प्रयास किए जाएं।
इस पर कलेक्टर ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। दरगाह दीवान के पुत्र सैयद नसीर उद्दीन चिश्ती ने कहा कि कोविड-19 के आगे के हालात को देखकर जायरीन से अपील की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें