राजस्थान बाल संरक्षण आयोग और भीम विकास संस्थान की ओर से बाल श्रम और मानव तस्करी रोकने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन जारी की गई है। बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने मुक्तिधारा हेल्पलाइन 1800 1800 099 जारी की। इसका कंट्रोल रुम उदयपुर में होगा तथा यह 24 घंटे काम करेगी। संगीता बेनीवाल ने कहा कि कहा कि बाल आयोग अपने स्तर पर बालश्रम, बाल तस्करी व बंधुआ श्रम के उन्मूलन के लिए ‘बाल आयोग आपके द्वार’ कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है।

कार्यक्रम में श्रम उपायुक्त जीपी कुकरेती, एक्शन एड जयपुर के क्षेत्रीय अधिकारी शिओन काेंगारी, सेव द चिल्ड्रन के कार्यक्रम अधिकारी ओम प्रकाश सहित प्रदेश में बाल श्रम, बंधुआ श्रम और मानव तस्करी रोकने के लिए काम कर रहे कई गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। जय भीम विकास शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम निदेशक तुलसीदास राज ने बताया कि संगठन ने पिछले पांच साल में राजस्थान में 60 रेस्क्यू ऑपरेशन कर 441 परिवारों के 1895 लोगों को बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top