काेटा में शनिवार काे भी 78 नए काेराेना मरीज आए। इस आंकड़े के साथ आज काेटा राज्य में तीसरे नंबर पर है, पिछले कुछ दिनाें से दूसरे नंबर पर चल रहा था। आज जयपुर में सबसे ज्यादा 139 और जाेधपुर में 85 मरीज रिपाेर्ट हुए हैं। शनिवार की रिपाेर्ट में तलवंडी में एक परिवार के 5 और महावीर नगर विस्तार में एक ही परिवार के 3 सदस्य पाॅजिटिव आए हैं।
एक सिनेमा हाॅल से दाे लाेग संक्रमित मिले हैं। आर्मी कैंट से एक व भामाशाहमंडी से भी एक-एक संक्रमित निकले हैं। एक व्याख्याता भी पॉजिटिव आए हैं। वहीं लंदन से लौटे लोगों के 4 परिजनों के सैंपल भी निगेटिव मिले हैं। सीएमएचओ डाॅ. बीएस तंवर ने बताया कि अब हमारा टारगेट रोज 3 हजार से ज्यादा सैंपल लेने का है। इसके बाद जाे पाॅजिटिविटी रेट से वास्तविक स्थिति का अनुमान लगेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें