अजमेर-उदयपुर रेलमार्ग का विद्युतीकरण पूरा होने के बाद शनिवार को मदार स्टेशन से राणा प्रतापनगर स्टेशन के बीच पहली इलेक्ट्रिक मालगाड़ी दौड़ी। अब जल्द ही चेतक एक्सप्रेस सहित अन्य यात्री ट्रेनें भी दौड़ने लगेंगी। खास बात यह है कि अजमेर से आगे फुलेरा में भी इलेक्ट्रिक ट्रैक का कार्य पूरा हो गया है।

अब उदयपुर से दिल्ली तक इलेक्ट्रिक ट्रेन चल सकेंगी। अभी उदयपुर-अजमेर ट्रैक पर डीजल इंजन 80 से 100 किमी प्रति घंटा की गति से दौड़ रहे थे। अब इलेक्ट्रिक इंजन की स्पीड 100 से 125 किमी प्रति घंटा तक रहेगी। ऐसे में उदयपुर से अजमेर की दूरी साढ़े 5 घंटे की जगह साढ़े 4 घंटे में ही तय होगी। दिल्ली तक के सफर में दो घंटे बचेंगे। अजमेर-उदयपुर विद्युतीकृत रेल मार्ग 294.50 किमी लंबा है। इस पर 320.18 करोड़ की लागत आई। ट्रेन चलाने की मंजूरी 18 दिसंबर को मिली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Udaipur-Ajmer electric track started, now the goods train ran, soon Chetak will start running
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top