कंचन कल्याण संस्थान द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया जिसमें जूनियर ग्रुप में धौलपुर की नंदिनी शर्मा प्रथम , द्वितीय महिमा साहू तृतीय निहारिका नरूका जयपुर से रही। सीनियर ग्रुप मे बूंदी की अमीषा जैन प्रथम, जोधपुर की भावना कवर द्वितीय व धौलपुर से गिर्राज त्रिपाठी तृतीय रहे।

इस प्रतियोगिता में सामाजिक उद्देश्यों को लेकर चित्र कला का प्रदर्शन करना था जिसके टॉपिक रक्तदान, महिला सशक्तिकरण व कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान आदि टॉपिक पर अपनी कला का प्रदर्शन करना था प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में किया गया।

जिसमें प्रथम चरण में सीनियर ग्रुप व द्वितीय चरण में जूनियर ग्रुप की प्रतियोगिता कराई गई यह प्रतियोगिता पूर्ण रूप से ऑनलाइन प्लेटफार्म द्वारा संपन्न कराई गई जिसका आयोजन पिछले महीने किया गया इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अलग-अलग जिले से बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

संयोजक रामू दुबे ने बताया इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा उच्च स्तरीय कला का प्रदर्शन किया गया व सभी ने बहुत अच्छी-अच्छी तस्वीरें बनाएं जिनमें निर्णय लेना बहुत कठिन था लेकिन हमारे निर्णायक मंडल द्वारा बड़ी ही समझदारी के साथ बारीकियों से निर्णय लिया गया।

निर्णायक मंडल अध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रजापति ने बताया कि सभी प्रतिभागियों द्वारा बहुत ही अच्छी कला का प्रदर्शन किया गया वह जिन उद्देश्यों के साथ यह प्रतियोगिता करवाई गई थी वह उद्देश्य भी पूरे हुए बच्चों में मानसिक विकास ही हमारा एकमात्र उद्देश्य था जिसमें हम सफल रहे। इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेना मानसिक रूप से स्वस्थ होने का प्रमाण है। कार्यक्रम संचालक अंकित शर्मा, कार्यक्रम संयोजक पौरूष बघेल, पियूष कुशवाह, योगेंद्र मीणा, हरीश शर्मा आदि ने परिणाम घोषित किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top