बगड़ी थाना क्षेत्र के कंटालिया गांव में डंपर की ट्रॉली में करंट फैलने से चालक व मजदूर ताे बाल-बाल बच गए, लेकिन ट्रॉली काे हाथ लगाकर खड़े एक युवक करंट से झुलस गया। उसे गंभीर हालत में साेजत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दाैरान उसने दम ताेड़ दिया। पुलिस ने पाेस्टमार्टम करा शव परिजनाें काे साैंप दिया।
डंपर चालक के खिलाफ लापरवाही से हादसा करने का मामला दर्ज किया है। बगड़ी थाने के एएसआई सीताराम गौड़ ने बताया कि कंटालिया ग्राम में गुरुवार सुबह निर्माण सामग्री से भरी ट्रॉली लेकर डंपर चालक एक मकान के पास खाली कर रहा था। लिफ्ट से ट्रॉली खाली करने के दाैरान ऊपर से गुजर रही 11 केवी बिजली के तार से ट्रॉली में करंट फैल गया। इस दाैरान चालक व अन्य मजदूर ताे बच गए, लेकिन ट्रॉली काे हाथ लगा कर खड़े नरेंद्र माली पुत्र तेजाराम माली निवासी बेरा कुलड़ी, पता खेड़ा पुलिस थाना रायपुर करंट से झुलस गया। जिसे उपचार के लिए सोजत अस्पताल लाया गया। जहां शनिवार काे उसने दम ताेड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को साैंप दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें