जम्भेश्वर नगर में जंगली जानवर नजर आने की सूचना पर वन विभाग ने पदचिन्हों के आधार पर खोज की। वन विभाग कर्मचारियों ने बताया कि ये पदचिन्ह जंगली बिल्ली के हैं। डरने की कोई बात नहीं। इस पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार देर रात महिलाओं ने पैंथर के बच्चे जैसा जानवर देखा। सूचना देने पर वन-विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

जम्भेश्वर नगर, पल्ली, सिगड़सरनगर, चन्द्रनगर सहित आस-पास के गांवों के ग्रामीणों में डर बैठ गया। जम्भेश्वर नगर निवासी पूनाराम ढाका ने बताया कि खेत में कुछ हलचल देखी। नजदीक जाकर देखा तो एक जंगली जानवर नजर आया। सहायक वनपाल सुभागाराम खिलेरी अन्य कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि फिलहाल तो जंगली बिल्ली के पदचिन्ह लग रहे हैं। फिर भी खोज जारी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The villagers thought the panther was a wild cat
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top