सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी की जगह फर्जी अभ्यर्थी काे शामिल कराने वाले गिराेह के फरार आरोपी फतेहपुर बिहार निवासी राहुल को अलवर गेट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आराेपी ने करीब 10 माह तक फरार रह कर पुलिस काे कई बार गच्चा दिया था। वह अग्रिम जमानत के प्रयास में काेर्ट के अासपास घूम रहा था। सूचना पर पुलिस दल ने उसे दबाेच लिया। पुलिस इस मामले में असली अभ्यर्थी और दो दलालों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी राहुल ने बताया कि फर्जी अभ्यर्थी के ताैर पर शारीरिक परीक्षा देने के लिए उसे 25 हजार रुपए मिलते थे।
अलवर गेट थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर ने बताया कि सीआरपीएफ में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए शारीरिक परीक्षा 28 जनवरी को हुई।

इसमें अलवर नागल निवासी राकेश गुर्जर नाम के अभ्यर्थी के बायोमेट्रिक में फिंगर प्रिंट मैच नहीं हो पा रहा था। शक होने के बाद पूछताछ की गई तो पता चला कि राकेश ने लिखित परीक्षा में किसी दूसरे अभ्यर्थी काे बैठाया था। सीआरपीएफ के निरीक्षक उत्तम कुमार की शिकायत पर अलवर गेट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की और गिराेह का खुलासा किया। पूछताछ में राकेश ने बताया था कि दौसा के गुढ़ा कटला निवासी दलाल हरिकिशन को उसने डेढ़ लाख रुपए दिए थे। हरिकिशन ने ही किसी दूसरे को उसकी जगह लिखित परीक्षा में बैठाया।
इस पर पुलिस ने हरिकिशन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि हरिकिशन ने एक लाख रुपए कानेटी निवासी मनमोहन को फर्जी परीक्षार्थी बनकर लिखित परीक्षा देने के एवज में दिए थे।

पुलिस ने मनमोहन को गिरफ्तार किया और पूछताछ की तो पता चला कि 25 हजार रुपए देकर मनमोहन ने फतेहपुर बिहार निवासी राहुल को शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल कराया था। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि राहुल अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट के आसपास घूम रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने राहुल को बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने राकेश चंद गुर्जर, हरी किशन माली और मनमोहन मीणा व भागलपुर बिहार निवासी राहुल कुमार काे गिरफ्तार किया है। पुलिस गिराेह के नेटवर्क काे खंगालने में जुटी है।

देश भर में है गिराेह का नेटवर्क
भर्ती परीक्षाओं में बाेगस अभ्यर्थी मुहैया कराने वाले गिराेह का नेटवर्क देश भर में फैला हुआ है। अलवर गेट थाना पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी राकेश गुर्जर ने परीक्षा में सफल कराने के एवज में दौसा के गुढ़ा कटला निवासी दलाल हरिकिशन को डेढ़ लाख रुपए दिए थे। हरिकिशन ने मनमाेहन काे एक लाख रुपए देकर उसकी जगह लिखित परीक्षा में बैठाया था। फिर मनमोहन ने शारीरिक परीक्षा में बिहार के राहुल काे 25 हजार रुपए देकर शामिल कराया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Charetha Arapei Rahul also arrested Giraeh who sent fake candidates for CRPF Constable Recruitment Examination
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top