दोवडा व्यापार मंडल की बैठक लक्ष्मी नारायण मंदिर पर अध्यक्ष सुरेशजी पाटीदार के अध्यक्षता में हुई। बैठक में पूर्व में बस स्टैंड पर चोरी हुई वारदात पर चर्चा कर चोरों को तुरंत पकड़ने की थाना अधिकारी से मांग की।
व्यापार मण्डल महामंत्री कान्तिलाल पाटीदर बताया व्यापारियों में तय किया गया पूर्णिमा के दिन दोवडा में संपूर्ण दुकाने बंद रखने का निर्णय लिया गया। इसमें रणछोड़ भाई परमार, मनीष जैन, राजेश दर्जी, राहुल सेवक, धनेशवर कलाल, रमेश पंचाल, निलेश पंचाल, विजय कलाल, हरीश परमार, कैलाश परमार, शंकर पाटीदार, जयन्तीलाल पाटीदार आदि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें