बेणेश्वर धाम पर रविवार को अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ का उदयपुर संभाग स्तरीय सम्मेलन प्रदेशाध्यक्ष बलवंत वैष्णव के मुख्य आतिथ्य, बद्रीनारायण शर्मा की अध्यक्षता एवं चौखला अध्यक्ष मोतीराम बड़लिया, भगवानलाल सेवक, बांसवाडा जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, भरतलाल सेवक, पन्नालाल सेवक के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।
मुख्य अतिथि वैष्णव ने समाज को ऊपर उठाने समाजजनों से तन मन एवं धन के साथ आगे आने का आह्वान किया। वहीं, मंदिर माफी भूमि को पुजारी समाज के नाम करवाने सरकार से मांग रखने एवं उसे हर हाल पाने के लिए संघर्षरत रहने की बात कही। अतिथियों एवं वक्ताओं ने भी समाज को अग्रणी स्तर पर स्थापित करने कोई कसर नहीं छोड़ने तथा मंदिर डोली माफी भूमि को पुजारियों के नाम राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने, संगठन को मजबूती देने, कुरीतियों को मिटाने तथा समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही। इस अवसर पर कांतिलाल शर्मा, जिला सलाहकार मंत्री जितेंद्र शर्मा, प्रदेश, जिला, तहसील कार्यकारिणी के सदस्य एवं बडी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। संचालन अजय सेवक बड़ोदा ने किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें