सरोदा में चल रहे अवैध रूप से संचालित सिगरेट हाऊस को बन्द करवाने के लिए सरोदा तथा पारडा सरोदा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने सागवाड़ा थाना प्रभारी अजय सिंह राव को ज्ञापन दिया। सरोदा सरपंच पन्नलाल डोडियार ने बताया कि लोगों के आए दिन शिकायत करने पर सरोदा में साबला मुख्य मार्ग में संचालित सिगरेट हाऊस को बन्द करवाने की मांग की है।
इनका कहना रहा कि यहां सिगरेट के साथ ही अन्य नशे की वस्तुओं को बेचा जा रहा है। साथ ही नाबालिग व छोटी उम्र के व्यक्ति भी इसमें जाते है तथा नशे की बुरी लत में फसते जा रहे है। इस पर ग्राम पंचायत सरोदा व ग्राम पंचायत पारडा सरोदा के ग्रामीणों ने सागवाड़ा पुलिस थानाधिकारी अजय सिंह राव को ज्ञापन दिया गया व अवैध रूप से संचालित इस दुकान को बन्द करवाने का आग्रह किया है। इस अवसर पर सरोदा सरपंच पन्नलाल डोडियार, पारडा सरोदा सरपंच रूपलाल डिण्डोर, किशोर भट्ट, अमरजी पाटीदार, केवल पाटीदार, किशोर उपाध्याय, निर्मल पण्डया, निखिल व्यास, प्रवीण पण्डया, भुपेश भट्ट, जितेंद्र भट्ट, वजेंग पाटीदार, अनिल भट्ट, हरमीत भट्ट अादि माैजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें