बजरंगनगर क्षेत्र के 3 वार्डाें 17,18,19 की 2 दर्जन से अधिक काॅलाेनियाें की मुख्य समस्या वहां से गुजर रहे नाले से पार्षदाें ने दक्षिण निगम के उपमहापाैर पवन मीणा काे रूबरू करवाया। नाले के हालात और बारिश के दिनाें में इसके कारण पूरे क्षेत्र में जलभराव की समस्या काे देखते हुए उपमहापाैर ने शीघ्र ही इसके समाधान का आश्वासन दिया।

वार्ड 19 की पार्षद विजयलक्षमी ने उपमहापाैर काे बताया कि प्रगति स्कूल के सामने वाला नाला इस क्षेत्र की प्रमुख समस्या है, जो कि 80 फीट राेड पर होता हुआ आगे ग्रामीण पुलिस लाइन पर मिलता है। दौरे के दौरान उपमहापौर के साथ क्षेत्रीय पार्षद वार्ड 18 के पार्षद जियाउद्दीन, वार्ड 17 के पार्षद बबलू कसाना व एडवोकेट सुनील माथुर ने भी इस नाले सहित वार्ड में आ रही समस्याओं से उपमहापाैर काे रूबरू करवाया। साथ ही इन समस्याओं का जल्दी ही निराकरण करवाने की मांग रखी।

उपमहापौर ने नाले सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियाें से विचार विमर्श कर जल्दी ही समाधान करवाने का आश्वासन दिया। वहीं, उपमहापौर सोनू कुरैशी ने प्रसव पीड़ा से तड़पती गाय का निगम कर्मचारियों और पशु चिकित्सकों को मौके पर बुलाकर उपचार करवाया।
पार्षद इना ने धाकड़खेड़ी में की जनसुनवाई, मास्क भी बांटे
नगर निगम कोटा उत्तर के वार्ड 19 की पार्षद इना मीणा ने शनिवार को धाकड़खेड़ी में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को मास्क भी वितरित किए। साथ ही कोरोना से बचाव की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग रखने व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए सावधान रहने का आह्वान भी किया। इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के देहात उपाध्यक्ष महावीर सुमन, सत्यनारायण शर्मा, धन्नालाल सुमन, बाबूलाल सुमन अादि मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top