काकरिया में चल रही देव ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन चार मैच खेले गए। जिनमें जोधपुरा, गुड़ा, माधोगढ़ व कालोटा की टीम विजयी रही। आयोजक सुनील कुमार, टीआर खटाना, संदीप ने बताया कि पहला मैच गुड़ा ढहर व जोधपुरा के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए गुड़ा ढहर की टीम ने 10 ओवर में 40 रन बनाए। जवाब में जोधपुरा की टीम ने 41 रन बनाकर जीत हासिल की। दूसरा मैच जोधपुरा व गुड़ा के बीच खेला गया। जिसमें पहले खेलते हुए गुड़ा की टीम ने निर्धारित ओवर में 78 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए जोधपुरा की टीम 60 रन बनाकर आउट हो गई। तीसरा मैच गुढ़ा व कालोटा की टीम के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए कालोटा की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 96 रन बनाए। जिसके जवाब में गुढ़ा की टीम 44 रन बनाकर आउट हो गई। चौथा मैच माधोगढ़ व पाटन की टीम के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए माधोगढ़ की टीम ने निर्धारित दस ओवर में 88 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाटन की टीम 43 रन बनाकर आउट हो गई। जोधपुरा के कुंदन, गुड़ा के राजू, कालोटा के लक्की व माधोगढ़ के आशीष को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Prakash Club defeated Ojatu in Kaleri's Dhani and Jagarana Club defeated Ajadi in Ajadi Kalan
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top