मणकसास में शनिवार को प्रधान माया गुर्जर, उप प्रधान लोकेश कंवर का सरपंच गीता गुर्जर ने चूनड़ी ओढ़ाकर अभिनंदन किया। पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी व रामनिवास खटाना का साफा और माला पहना कर बाबूलाल फौजी व ठेकेदार रतन लाल गुर्जर ने स्वागत किया। हीरामल मंदिर में पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया।
पूर्व सरपंच बनारसी देवी व भजनलाल गुर्जर ने अतिथियों का स्वागत किया। मंदिर से प्रधान व उपप्रधान ने पैदल यात्रा करते हुए लोगों से मुलाकात की। तीन किलोमीटर रोड शो में डीजे व घोड़ी पर आईटी सेंटर तक लाया गया। जहां समारोह की अध्यक्षता सरपंच गीता गुर्जर ने की।
विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य पवन वर्मा, चंवरा सरपंच धर्मराज सैनी, पूर्व सरपंच मुक्ति लाल सैनी पापड़ा, पूर्व सरपंच प्रभात राम गुर्जर जहाज, पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी बाघोली, पूर्व सरपंच गणेश गुप्ता भोड़की, पूर्व सरपंच उमराव गुर्जर ककराना, सरपंच प्रतिनिधि रामनिवास खटाना, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बद्री प्रसाद पचलंगी, पूर्व भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पप्पू राम गुर्जर आदि थे।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में बिना किसी से भेदभाव के विकास कार्य करवाए जाएंगे। आयोजक बाबूलाल फौजी, रतनलाल ठेकेदार, पप्पू राम गुर्जर आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान सरदारा राम गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी शीशराम खटाणा, अशोक सेन, रविंद्र कसाना, पूरणमल चावड़ा, गणेश सैनी, हरिराम, महेश सैनी, पहलाद सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
दिलावरपुरा के ग्रामीणों ने प्रधान इंद्रा को पहनाई रुपयों की माला
मंड्रेला | लांबा के राजस्व गांव दिलावरपुरा में शनिवार को चिड़ावा प्रधान इंद्रा डूडी का सम्मान किया गया। ग्रामीणों ने 11 हजार रुपये की माला पहनाई। इस मौके पर डूडी ने कहा कि विकास के लिए कड़ी जुडऩी चाहिए, जो अब जुड़ गई है। प्रधान ने विश्वास दिलाया कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रधान ने गांव में पानी और सड़क की समस्या को दूर करने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच गुलाबराय शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि सहीराम डूडी, पूर्व उपसरपंच सुरेश चाहर, जीएसएस अध्यक्ष दलीप व भोलाराम थे। संचालन व्याख्याता विश्वंभरलाल ने किया। इस अवसर पर सज्जन चाहर, अमरचंद भड़िया, बृजलाल चाहर, रोहिताश कालेर, विनोद जांगिड़, दीपक मेवता, दीपचंद मेवता, सुमंतसिंह मांजू, राजेन्द्र जाखड़ मौजूद थे।
लांबा में सम्मान आज
चिड़ावा पंचायत समिति के सभी सदस्याें का रविवार काे लांबा में उदाराम स्वामी गेट के पास अभिनंदन किया जाएगा। प्रधान इंद्रा डूडी ने बताया कि सुबह साढ़े ग्यारह बजे वार्ड 1 के ग्रामीणों की तरफ से अभिनंदन किया जाएगा। इस दाैरान चिड़ावा की सभी 24 ग्राम पंचायतों के सरपंच व 4 जिला परिषद सदस्य तथा विधायक जेपी चंदेलिया व विधायक बृजेंद्र ओला का भी अभिनंदन होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें