उत्तर भारत में हुई बर्फबारी से जिले में सर्दी का सर बढ़ने लगा है। दूसरे दिन भी रात के पारे में घटत हुई है। वहीं दिन में तेज धूप निकलने से अधिकतम तापमान मामूली बढ़ गया। इधर, पिलानी क्षेत्र में हवा सर्द होने से शनिवार को सुबह के समय खुले इलाकों में बर्फ की परत जमने लगी है। शुक्रवार को हवा ठंडी होने से न्यूनतम तापमान में पाइंट 3 डिग्री की कमी हुई तो दिन में तेज धूप रहने से पाइंट 1 डिग्री की बढ़त हुई है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने शनिवार को अलर्ट जारी कर साल के अंतिम तीन दिन 29,30 व 31 दिसंबर को रात के साथ दिन में भी तीव्र शीतलहर चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार शेखावाटी सहित प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में शीतलहर से रात के साथ दिन के तापमान में भी गिरावट होगी।
पिलानी में बाहर खड़ी गाड़ियों पर जमी बर्फ
कस्बे में शनिवार को सर्दी का असर बढ़ने से घरो के बाहर खुले इलाकों में बर्फ की परत जमने लगी है। बीती रात सर्दी का असर बढ़ने के कारण आज सुबह घरो के बाहर खुले इलाकों में बर्फ की परत जमीं हुई दिखाई दी तथा सुबह हाथ-पैर ठिठुर रहे थे। लेकिन सूर्योदय के बाद निकली खिली धूप ने सर्दी से कुछ राहत प्रदान की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें