कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार शाम काे कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान से संबंधित बैठक आयाेजित हुई। इसमें कलेक्टर ने चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के आरसीएचओ डाॅ. एचएस बराड़ व उप पुलिस अधीक्षक सहीराम बिश्नोई से चर्चा करते हुए उन्हें समन्वय स्थापित करते हुए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सैंपलिंग करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि आमजन को खाद्य वस्तुएं अच्छी गुणवत्तायुक्त मिलें, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

वर्मा ने बताया कि मुख्य सचिव निरंजन आर्य इस अभियान की समीक्षा समय-समय पर स्वयं करते हैं तथा उनके स्पष्ट निर्देश हैं कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत अधिक से अधिक नमूने लिए जाएं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव सिद्धार्थ महाजन के निर्देशानुसार श्रीगंगानगर जिले में इस अभियान के तहत की जाने वाली कार्रवाई में तेजी लाई जाएगी। कलेक्टर वर्मा ने कहा कि मौके पर जाकर दूध,डेयरी प्रोडक्ट व मिठाई आदि के नमूने लेकर जांच करवाई जाए।

सैंपलिंग के सिस्टम के अनुसार टेस्टिंग की जाए व दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। खाद्य वस्तुओं में किसी प्रकार की मिलावट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बैठक में एडीएम प्रशासन डाॅ. गुंजन सोनी, जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
War campaign for the pure; No adulteration in food items will be tolerated - District Collector
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top