जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सोमवार को जिला परिषद सभागार में उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा की अध्यक्षता में हुई। इसमें नेता प्रतिपक्ष और शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि एक साल बाद अब बैठक की है और वह भी बिना किसी एजेंडे के बुला ली।

किसी विषय की कोई जानकारी नहीं दी। बिना पढ़े और समझे क्या बात करेंगे? पहले की मीटिंग्स की प्रोसीडिंग का अता-पता नहीं है, क्या एक्शन लिए गए यह भी नहीं बताते। यहां बुलाने का क्या औचित्य है? प्रदेश सरकार विफल साबित होती जा रही है। इस पर पूर्व ग्रामीण विधायक और गिर्वा प्रधान सज्जन कटारा ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना महामारी से लेकर हर मोर्चे पर खरी उतर रही है। इसके जवाब में विधायक कटारिया ने कहा- तो आप वहां बैठकर सबके जवाब दो। इसके बाद मावली विधायक धर्मनारायण जोशी, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने भी सवाल उठाए। विधायक मीणा ने कहा कि पीएचईडी विभाग अभी तक नाई, एकलिंगपुरा और कानपुर मादड़ी में पेयजल की पाइपलाइन तक नहीं बिछा पाया है।

जबकि टंकियां तैयार हैं। मंगलवार से लगातार काम शुरू नहीं किया तो नाई, पीएचईडी कार्यालय के बाहर धरना देंगे। चित्रकूट नगर में भी पेयजल सप्लाई लगातार बाधित रहती है। वहीं मावली विधायक जोशी ने कहा कि उदयसागर के पानी पर अब मावली का हक है। उन्होंने कहा कि डबोक-बोयणा तक के मात्र 7 किमी के सफर में तीन टोल प्लाजा हैं, जहां बार-बार वसूली की जाती है। तीन में से किसी एक टॉप प्लाजा पर ही वसूली होनी चाहिए। सांसद अर्जुनलाल मीणा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना के चलते लम्बित कार्यों गति दें।

कटारिया ने सीएमएचओ डॉ. खराड़ी से मांगा विधायक मद से दी राशि का हिसाब
शहर विधायक कटारिया ने स्मार्ट सिटी एवं अमृत योजना के तहत किए जा रहे कामों में क्वालिटी का ध्यान रखते हुए शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी को विधायक मद द्वारा दी गई राशि के उपयोग की रिपोर्ट एवं कोरोना प्रबंधन के लिए किए गए कार्यों की रिपोर्ट से अवगत कराने के भी निर्देश दिए। इस दौरान जिला प्रमुख ममता कंवर, विधायक गौतमलाल मीणा, अमृतलाल मीणा और बाबूलाल खराड़ी, गिर्वा प्रधान सज्जन कटारा, जिला परिषद के उपप्रमुख पुष्कर तेली, जिला परिषद सीईओ डॉ. मंजू, एडीएम सिटी संजय कुमार, एडीएम प्रशासन ओपी बुनकर, जिला परिषद एसीईओ शैलेष सुराणा, प्रो. उमाशंकर शर्मा आदि मौजूद थे।

नवानिया में बाउंड्रीवाल के सवाल पर जवाब मिला- पता नहीं, सांसद जोशी बोले- फिर आए क्यों
चित्तौड़गढ़ सांसद डॉ. सीपी जोशी ने नवानिया में बाउंड्रीवॉल के काम पर सवाल किया तो मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शिवजी गौड़ के प्रतिनिधि ने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं है। इस पर सांसद जोशी ने कहा कि जब आपको जानकारी नहीं है तो बैठक में क्यों आते हो? सांसद जोशी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाने की बात कही।

वहीं ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने कहा कि यातायात पुलिस ने वाहन आरजे27 आरएम 7840 का चालान काटा। चालान रसीद में राशि ही नहीं लिखी, फिर भी वाहन चालक से 500 रुपए वसूल लिए। ये 500 रुपए किसके पास पहुंचे? ऐसी अंधेरगर्दी थमनी चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उदयपुर. जिला परिषद में बैठक के दौरान बोलते नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top