वृद्ध आश्रम राेड पर 31 दिसंबर काे राइटर सेफ गार्ड कंपनी के कर्मचारी गाेलूवाला निवासी प्रमाेद माली से 13.40 लाख रुपए की डकैती करने वाला अमित गाेदारा उर्फ श्यामा पर इससे पहले लूट, डकैती और चाेरी-छीनाझपटी के 14 मुकदमे सामने अाए हैं। इनमें से 12 मुकदमे अकेले बीकानेर शहर के थानाें में दर्ज हैं।

गंगानगर में वारदात के 15 दिन बाद आराेपी अमित गाेदारा ने अपने साथियाें संग हनुमानगढ़ जिले के जंडवाली गांव में मरुधरा ग्रामीण बैंक में प्रबंधक काे गाेली मारकर 12.40 लाख रुपए नकदी का डाका डाला था। आराेपियाें ने जिस स्विफ्ट कार में आकर वारदात की थी उसे 27 दिसंबर काे यमुनानगर में व्यापारी काे गाेली मारकर लूटा था। व्यापारी की माैत हाे गई थी। आराेपियाें ने जंडवाली में वारदात काे अंजाम देकर हरियाणा में प्रवेश किया।

हिसार पुलिस ने इनका पीछा किया। आराेपी रास्ते में कार काे आग लगाकर गायब हाे गए। 3 जनवरी काे गुरुग्राम के सेक्टर 39 की क्राइम ब्रांच टीम ने भोंडसी के पास इनकी गाड़ी का पीछा किया तो आरोपियों ने सामने से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस और बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में दो पुलिस कर्मी और हनुमानगढ़ जिले के अमरसिंहपुरा निवासी संदीप भुल्लर उर्फ सिप्पी व दादरी के रावलधी निवासी सुनील घायल हो था। इसे भाेंडसी पुलिस ने राउंडअप कर इलाज करवाया। घायल आराेपियाें की निशानदेही पर गुरुग्राम जिले की भाेंडसी पुलिस ने रोहतक के भाली आनंदपुर निवासी श्रीभगवान और बीकानेर निवासी अमित को भी गिरफ्तार किया हुआ है।

गंगानगर में कलेक्शन एजेंट से 13.40 लाख लूटने की वारदात में काम ली गई कार गुरदासपुर से लूटी

सूत्राें के अनुसार आराेपी संदीप भुल्लर, अमित गाेदारा, राजकरण उर्फ राजा बराड़ तथा राहुल बराड़ उर्फ याद बराड़ ने वृद्ध आश्रम राेड पर एजेंट से 13.40 लाख रुपए की लूट की वारदात में काम ली बलेनाे कार काे गुरदासपुर के पास से लूटा था। इस वारदात काे अंजाम देकर आराेपी हनुमानगढ़ के रास्ते हाेकर गुरुग्राम चले गए थे।

वहां पर गैंग के अन्य सदस्याें के साथ छुपे रहे। इसी दाैरान हनुमानगढ़ में जंडवाली बैंक डकैती की याेजना बना ली। 30 दिसंबर काे जंडवाली में वारदात कर भाग निकले। हरियाणा पुलिस ने इनका उसी दिन पीछा शुरू कर दिया था। आखिरकार तीन दिन बाद ही गैंग काे कवर कर लिया।

अमित गाेदारा पर 2015 से 20 तक लूट, छीनाझपटी और डकैती के 14 मुकदमे: भाेंडसी पुलिस की हिरासत में चल रहे श्रीगंगानगर की वारदात के आराेपी अमित गाेदारा उर्फ श्यामा गाेदारा का आपराधिक रिकाॅर्ड सदर पुलिस के पास अा गया है। उसके खिलाफ अकेले बीकानेर में गंभीर आपराधिक वारदाताें के 12 मुकदमे दर्ज हैं। गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि सबसे पहले 2015 में उस पर बीछवाल थाना में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था।

इसके बाद इसी साल इसी थाने में इसी वारदात का दूसरा मुकदमा हुआ। तीसरा मुकदमा छीनाझपटी का बीछवाल थाने में ही दर्ज हुआ। एक मुकदमा मारपीट का है। 2016 में बीछवाल पुलिस ने उसे अवैध हथियार सहित पकड़ा। नशा शहर पुलिस ने चाेरी और चाेरी का सामान खरीदने का मुकदमा किया। इसी थाने में फिर चाेरी का मामला दर्ज हुआ। 2018 में नया शहर थाने में ही नकबजनी के दाे मुकदमे हुए। 2019 में बीछवाल पुलिस ने उसे हथियार सहित पकड़ा।

2020 के अक्टूबर में जयनारायण व्यास और नया शहर थाने में उसके खिलाफ लूट और डकैती के दाे मुकदमे दर्ज किए गए। 15 दिसंबर काे श्रीगंगानगर सदर थाना में डकैती का, 30 दिसंबर काे हनुमानगढ़ सदर थाने में जंडवाली बैंक डकैती का मुकदमा हुआ।
गिरफ्तार किए आराेपियाें से अभी 10.50 लाख नकदी और हथियार बरामदगी करने का पुलिस कर रही प्रयास
सदर पुलिस ने 15 दिसंबर काे वृद्ध आश्रम राेड पर प्रमाेद माली से पिस्ताैल से फायरकर लूटे 13.40 लाख नकदी के मामले में गिरफ्तार कालियां निवासी मुखबिर फलर्टन इंडिया ग्रामशक्ति प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी गगनदीपसिंह तथा ढींगवाली निवासी राजकरण बराड़ उर्फ राजा बराड़ काे शनिवार काे अदालत में पेश किया।

आराेपियाें काे दाे दिन के रिमांड पर लिया गया है। आराेपियाें से इसी वारदात में लूट की कुल रकम में से 2.90 लाख नकदी और पीड़ित कर्मचारी प्रमाेद माली का पिठू बैग बरामद हाे चुका है। लूट की शेष रकम 10.50 लाख, वारदात में काम ली कार तथा हथियाराें की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amit looted robbery and robbery cases in Bikaner on 1 October, robbed 12.40 lakh on 31 December in Jandwali
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top