बर बनाड़ फोरलेन मई 2021 में पूरी हो जाएगी। इसके बाद जोधपुर से जयपुर जाना और सुगम हो जाएगा। जून 2020 में पूरा होना था लेकिन कोरोना के चलते देरी हो गई। 110 किमी लंबी सड़क 2017 में बननी शुरू हुई थी। 1248.58 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। बीनावास और निमाज में दो टोल बूथ होंगे। एक आरओबी, चार फ्लाई ओवर, दो मेजर ब्रिज व तीन बायपास होंगे। इसके बनने से एक से डेढ़ घंटा की बचत होगी। एलएंडटी के प्रशासनिक मैनेजर आलोक नायक ने बताया कि मई 2021 में काम पूरा करने का लक्ष्य है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें