राजकीय चिकित्सालय में नव वर्ष पर शुक्रवार को पहली बच्ची ने जन्म दिया। इस पर गायनिक रोग विशेषज्ञ डॉ. चारू शर्मा व उनकी सहयोगी लेबर रूम इंचार्ज सविता पाराशर ने नवजात के नाम पांच हजार की एफडी भेंट कर अनूठी मिसाल कायम की।

डॉ. शर्मा व नर्स पाराशर का कहना है कि लोग बेटी के जन्म पर निराश हो जाते हैं, जबकि बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा कर देश का गौरव बढ़ा रही है। बेटी के जन्म पर किसी को मायूस नहीं होना चाहिए, बल्कि बेटे के जन्म की तरह बधाईयां बांटनी चाहिए। मालूम हो कि साल की पहली बच्ची को पुष्कर की प्रसूता ने जन्म दिया तथा डॉ. शर्मा व नर्स पाराशर पीपीई किट पहन कर प्रसव कराया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
New year first girl child was born in Pushkar's hospital, doctor presented FD of five thousand
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top