काेराेना संक्रमण के रविवार काे 36 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि राहत की खबर यह है कि रविवार काे काेई माैत नहीं हुई है। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि 398 एक्टिव केस और 181 को होम आइसोलेट किया है। शहरी क्षेत्र में 22 और ग्रामीण में 14 संक्रमित मिले हैं।

काेविड-19 प्रभारी डॉ. शंकर बामनिया ने बताया कि 40 वर्षीय नर्सिंग स्टाफ, न्यू कॉलोनी सवीना निवासी 30 वर्षीय महिला पटवारी, 23 वर्षीय एंबुलेंस ड्राइवर, 24 अाैर 47 वर्षीय पुलिसकर्मी और 27 वर्षीय लैब टेक्नीशियन में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अन्य संक्रमित क्षेत्र : ज्ञान नगर सेक्टर-4 हिरण मगरी, नवरत्न काॅम्पलेक्स-बेदला, पलाश नियर-खेमली, हर्ष नगर-सीसारमा, न्यू फ्लोरा काॅम्पलेक्स -पुला, भुवाणा, विनायक नगर कृष्णा कॉलोनी, माहेश्वरी मोहल्ला-मावली, तितरड़ी, बड़गांव, गरीब नवाज कॉलोनी-मल्लातलाई, मीरा नगर-ढीकली, आनंद नगर-यूनिवर्सिटी राेड, आउटसाइड ब्रह्मपोल, आनंद विहार-मनवाखेड़ा, केशव नगर यूनिवर्सिटी राेड, जय श्री कॉलोनी बोहरा गणेश जी, गांधीनगर के पास मल्लातलाई, जवाहर नगर-सेक्टर 11, अंबामाता स्कीम, माधव कॉलोनी यूनिवर्सिटी राेड में नए संक्रमित मिले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Cavid-19 infection; 36 cases new, 22 in urban area and 14 patients in rural
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
11 Jan 2021

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top