रेलवे में इन दिनों तीन साल से अधिक समय से एक जगह डटे थाना प्रभारियों यानि आईपीएफ को 3 आवधिक स्थानांतरण नीति के तहत हटाए जाने की योजना बनाई जा रही है। जिसके तहत उत्तर पश्चिम रेलवे के (राजस्थान का 90 फीसदी क्षेत्रफल) 31 आरपीएफ थानों/पोस्ट में से करीब 25 थाना प्रभारियों का फरवरी माह में तबादला कर दिया जाएगा।

इस संबंध में आईजी अरोमा सिंह ने डिप्टी सीएससी भवप्रीता सोनी और जयपुर कमांडेन्ट एमएम खान सहित अन्य तीनों मंडलों के कमांडेन्ट से सूची मांगी है। तो वहीं इस संबंध में मुख्यालय द्वारा चारों मंडलों से लगातार बैठक भी की जा रही है।

जयपुर सहित सभी महत्वपूर्ण थाना प्रभारी बदलेंगे

इस बदलाव प्रक्रिया का जयपुर मंडल में बड़ा असर देखने को मिलेगा। मंडल का सबसे बड़ा थाना/पोस्ट जयपुर के प्रभारी का भी तबादला इस सूची में किया जाएगा। ऐसे में इस थाने में पोस्टिंग के लिए मुख्यालय में लॉबिंग शुरू हो गई है। इसके अलावा फुलेरा, गांधीनगर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी और सीकर थानों के भी प्रभारी बदले जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top