संभाग के सबसे बड़े एमबी अस्पताल के रेडियाेलाॅजी डिपार्टमेंट में एमआरआई और साेनाेग्राफी रूम के बीच सुबह 11.12 मिनट पर छत का प्लास्टर उखड़कर गिरा। गनीमत रही कि जब प्लास्टर गिरा तब वहां कोई नौनिहाल, गर्भवती महिला या बुजुर्ग मौजूद नहीं था।

नहीं तो अनहोनी हो सकती थी। अवकाश का दिन हाेने से मरीजों और तीमारदारों की आवाजाही भी नहीं थी। सामान्य दिनों में यहां हर वक्त लोगों की आवाजाही रहती हैं। 60 साल पुराने एमबी अस्पताल की छतों से प्लास्टर गिरने की घटना बारिश के सीजन में अक्सर घटती रहती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Plaster fell from roof of MB hospital, major accident averted due to holiday
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top