सर्दी के बीच उत्तर भारत के कई शहरों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है। इससे विमानन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। उत्तर भारत के कई प्रमुख एयरपोर्ट्स के लिए इन दिनों जयपुर एयरपोर्ट वरदान साबित हो रहा है। जयपुर एयरपोर्ट पर विमानों के संचालन के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।

एयरपोर्ट का रनवे उच्च श्रेणी का बना हुआ है। रनवे की लंबाई 11500 फुट है, जिस पर कैटेगरी ई के विमान भी आसानी से लैंड हो सकते हैं। कैटेगरी ई यानी 335 से लेकर 420 यात्री क्षमता के बड़े आकार के विमान भी यहां सुगमता से लैंड हो सकते हैं। इसके अलावा विमानों की घने कोहरे में भी लैंडिंग के लिए कैटेगरी 3-बी लाइटिंग सिस्टम लगा हुआ है।

कैटेगरी 3-बी लाइटिंग सिस्टम लगा होने से मात्र 75 मीटर की दृश्यता में भी विमानों की लैंडिंग करवाना संभव है। कई बार जब दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंजेशन के हालात होते हैं या फिर कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर दृश्यता 50 मीटर से कम हो जाती है, उस दौरान वहां लैंड होने वाले विमानों को जयपुर में लैंड कराया जाता है। उदयपुर, आगरा, किशनगढ़, ग्वालियर के विमान भी डायवर्ट होकर जयपुर आ रहे हैं।
किशनगढ़ में राडार नहीं, हल्के कोहरे पर भी विमान डायवर्ट
दरअसल दिल्ली से जयपुर के लिए विमानों का डायवर्जन अक्सर होता रहता है। एयर ट्रैफिक कंजेशन या मौसम खराब होने की स्थिति में दिल्ली एयरपोर्ट के लिए जयपुर एयरपोर्ट को स्थाई रूप से स्टैंड बाई एयरपोर्ट घोषित किया हुआ है। किशनगढ़ एयरपोर्ट पर राडार नहीं होने से यहां हल्का कोहरा होने पर भी विमान जयपुर के लिए डायवर्ट किए जाते हैं। इसी तरह उदयपुर, आगरा और ग्वालियर एयरपोर्ट भी जयपुर के 300 नॉटिकल माइल के दायरे में होने से विमान जयपुर के लिए ही डायवर्ट होते हैं। हालांकि उदयपुर एयरपोर्ट के लिहाज से अहमदाबाद एयरपोर्ट की दूरी कम है, ऐसे में विमान अहमदाबाद जाने चाहिए।

लगातार फ्लाइट डायवर्ट होकर आ रही है जयपुर

  • 7 दिसंबर को दिल्ली में मौसम खराब होने पर बेंगलूरु-दिल्ली फ्लाइट एसजी-7084 जयपुर पहुंची।
  • 31 दिसंबर को दिल्ली में कोहरा होने पर दुबई-दिल्ली फ्लाइट एसजी-137 जयपुर पहुंची।
  • 31 दिसंबर को ग्वालियर में कोहरा होने पर हैदराबाद-ग्वालियर फ्लाइट एसजी-3731 जयपुर पहुंची।
  • 1 जनवरी को उदयपुर-दिल्ली फ्लाइट जयपुर पहुंची।
  • 2 जनवरी को किशनगढ़ में कोहरे के चलते अहमदाबाद-किशनगढ़ फ्लाइट एसजी-3014 जयपुर पहुंची।
  • 3 जनवरी को दिल्ली में खराब मौसम से जबलपुर-दिल्ली फ्लाइट 9आई-618 जयपुर पहुंची।
  • 7 जनवरी को उदयपुर में खराब मौसम से दिल्ली-उदयपुर फ्लाइट 6ई-2153 जयपुर पहुंची।
  • 8 जनवरी को किशनगढ़ में खराब मौसम से हैदराबाद- किशनगढ़ फ्लाइट डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Flight from Delhi to Gwalior is being diverted
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top