कोटा सेंट्रल जेल में शनिवार को उस वक्त हंगामा हो गया, जब अचानक 200 पुलिसकर्मी एक साथ जेल की बैरकों में जाकर चैकिंग करने लगे। पुलिसकर्मियों ने जेल के चप्पे-चप्पे को चैक किया, लेकिन पुलिस को वहां पर किसी प्रकार की निषिद्ध सामग्री प्राप्त नहीं हुई। दरअसल, मुख्यालय कारागार राजस्थान जयपुर के ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत यह आकस्मिक तलाशी ली गई थी।
चैकिंग में एएसपी प्रवीण जैन, राजेश मील, उपखण्ड अधिकारी दीपक मित्तल के साथ प्रशिक्षु आईपीएस एन प्रवीण नायक, डीएसपी अंकित जैन, मुकुट शर्मा सहित शहर के 25 पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। शहर पुलिस, सतर्कता आयोग और आरएसी के 200 से ज्यादा जवानों ने केन्द्रीय कारागृह के बंदियों, बंदीयान बैरक, उनके सामानों, जेल उद्योगशाला व खुले परिसर सहित जेल के चप्पे-चप्पे की लगभग 2 घंटे तक सघन तलाशी ली गई। इस दौरान जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल, जेल उपाधीक्षक श्रवणलाल जाट और कारागृह कार्मिक साथ रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें