हिंदुमलकोट पुलिस ने गश्त के दौरान छापेमारी कर एक युवक को चालू भट्ठी व 20 लीटर हथकढ़ सहित पकड़ा है। यह कार्रवाई शनिवार दाेपहर गश्त के दाैरान की गई। छापेमारी में एक आरोपी मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया जबकि दूसरा पकड़ा गया। पुलिस ने दोनों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया है।

एसएचओ रामप्रताप वर्मा ने बताया कि पुलिस जाब्ते सहित एसआई धर्मपाल शनिवार को गश्त पर थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि गंगनहर के किनारे खतानाें में हथकढ़ शराब बनाई जा रही है। इस पर पुलिस जाब्ता निगरानी करते हुए मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के स्थान की ओर पहुंचा।

पुलिस को आता देखकर आरोपी गुरभेजसिंह पुत्र समरजीतसिंह निवासी 500 एलएनटी मौके से भाग गया जबकि आरोपी मलकीत सिंह पुत्र जगीर सिंह निवासी 500 एलएनपी को मौके पर ही काबू कर लिया गया। आरोपी ने गंगनहर के किनारे खतानों में भट्ठी लगाकर हथकढ़ शराब बनाना शुरू कर रखा था। आरोपी के पास से 20 लीटर हथकढ़ व चालू भट्ठी सही पकड़ा। पुलिस ने मौके से करीब 100 लीटर कच्ची शराब को भी नष्ट करवाया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को रविवार दोपहर अदालत में पेश किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hindumalkot police arrested a youth with running furnace and 20 liter handcuffs
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top