प्रदेश के जिलाें में “टीम वसुंधरा राजे’ के गठन काे लेकर बीजेपी में मचे सियासी बवाल के बीच काेटा में इस पर प्रतिक्रिया देखने काे मिली है। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री व रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर और काेटा शहर भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार साेनी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। हालांकि काेटा में इस संगठन का संयाेजक बना हुआ है, लेकिन जिला या ब्लाॅक स्तर पर कार्यकारिणी का गठन नहीं किया गया है।

भास्कर ने पड़ताल की ताे सामने आया कि 2 सितंबर काे काेटा में “टीम वसुंधरा राजे’ के जिला संयाेजक पद पर विकास राय नाम के युवक काे नियुक्त किया गया था, यह युवक बीजेपी संगठन से जुड़ा है, हालांकि बीजेपी में कभी कोई पद नहीं रहा।

भास्कर से बातचीत में विकास राय ने कहा कि मेरे पास उस वक्त मेरे परिचित का कॉल आया कि आप मैडम (पूर्व सीएम राजे) के लिए काम करोगे तो मैंने हां कर दी। क्योंकि इसमें कौनसी नई बात थी, मैडम के लिए काम हम पहले से करते आ रहे हैं। इसके बाद मुझे जिला संयोजक पद पर नियुक्त कर दिया गया था। लेकिन उसके बाद कोई निर्देश नहीं मिले, इसलिए अब तक कोई कार्यकारिणी नहीं बनाई गई है।
ये बीजेपी को नुकसान पहुंचाने वाले लोग, बहकावे में नहीं आएं : दिलावर
भाजपा विधायक मदन दिलावर ने कहा कि “टीम वसुंधरा राजे’ से बीजेपी का कोई लेना देना नहीं, बीजेपी के मोर्चे-प्रकोष्ठ है। बीजेपी इतनी कमजोर नहीं है कि इस प्रकार की संस्थाएं बनाएगी। यह बीजेपी को बदनाम करने का षड़यंत्र हैं। जो लोग यह कह रहे हैं कि इससे हम बीजेपी को ताकतवर बनाने के लिए काम कर रहे हैं। मेरे हिसाब से ये बीजेपी को नुकसान पहुंचाने वाले लोग है, समर्थक नहीं हो सकते। जिसने भी यह किया है, वह बीेजेपी का पक्षधर नहीं हो सकता। मेरी कार्यकर्ताओं से अपील है कि बहकावे में नहीं आए।
टीम बनने की मेरे पास नहीं कोई सूचना: सोनी
बीजेपी जिलाध्यक्ष सोनी ने बताया कि कोटा में ऐसी कोई टीम बनने की सूचना मेरे पास नहीं है। वैसे मेरा मानना है कि व्यक्तिगत जो बनाते हैं, यह संगठन के लिए ठीक नहीं है। लेकिन, यह भी देखना होगा कि यह किसने बनाई है, क्योंकि ऐसे तो कोई भी बना सकता है, जरूरी थोड़े है कि वसुंधरा राजे ने बनाई है। हो सकता है उन्हें ही पता न हो। संगठन से सीधा जुड़ना ठीक रहता है, दायित्व हो या नहीं, यह किसने बनाई है, मुझे पता नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top