गाेलूवाला गुरुद्वारा की सेवादार बीबी हरमीतकाैर और निर्मलसिंह खरलियां काे चूनावढ़ पुलिस ने शुक्रवार काे गिरफ्तार कर लिया है। इनके साथ इनकाे शरण दिलवाने तथा भगाने के आराेपी चालक बरनाला के शेहणा निवासी प्रविंद्रसिंह काे भी गिरफ्तार किया गया है। दाेनाें एक दिसंबर की आधी रात काे गुरुद्वारा 11 जी छाेटी सतकरतार सहिब में गुरु ग्रंथ साहिब काे डकैती डालकर ले जाने के मुख्य सूत्रधार हैं।
इनकाे पुलिस ने शनिवार दाेपहर अदालत में पेश किया। हरमीतकाैर और निर्मलसिंह काे दाे दिन के रिमांड पर लिया है। तीसरे आराेपी प्रविंद्रसिंह काे न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया है। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि दाेनाें आराेपी पंजाब के आनंदपुर साहिब गुरुद्वारा में शरण लिए हुए थे। चूनावढ़ पुलिस ने मुखबिराें की टीम की मदद से आराेपियाें की लाेकेशन का पता लगाया।
इसके बाद एसएचओ परमेश्वर सुथार, महिला कांस्टेबल सुखविंद्रकाैर, सुरेशकुमारी, कांस्टेबल अंग्रेजसिंह, सुखविंद्रसिंह, सुरेंद्र, सलीम खान व बाबू खान की टीम काे साथ लेकर आनंदपुर साहिब में गए। वहां पर पुलिस ने अपनी तकनीक से आराेपियाें का पता लगाकर गिरफ्तार कर लिया।
आराेपिया हरमीतकाैर ने निर्मलसिंह खरलियां के साथ मिलकर एक दिसंबर की रात काे 11 जी गुरुद्वारा से गुरुग्रंथ साहिब की डकैती कर ले जाने की याेजना गाेलूवाला गुरुद्वारा में बनाई थी। निर्मलसिंह ने ही गुरमीतकाैर से सूरतगढ़ के बदमाशाें से मुलाकात करवाकर इस काम में रुपए देकर साथ मदद काे शामिल किया था। दाेनाें काे दाे दिन के रिमांड पर लिया गया है। एएसपी सहीराम बिश्नाेई और सीओ ग्रामीण भंवरलाल मेघवाल ने थाने में दाेनाें आराेपियाें से पूछताछ की।
हरमीतकाैर।
आराेपियाें की कार का पीछा किया 30 किलाेमीटर दूर सिरहा-नांगल के पास पकड़ा
एसएचओ परमेश्वर सुथार ने बताया कि जब हम लाेग गुरुद्वारा आनंदपुर साहिब कमेटी से गिरफ्तारी की अनुमति लेने गए ताे ये तीनाें कार लेकर फरार हाे गए। हमने इनका पीछा करना शुरू किया। करीब 30 किलाेमीटर दूर सिरहा-नांगल एरिया के पास इनकाे भागते हुए काे पकड़ लिया गया। इस पूरी घटना में किसी काे कानाेकान खबर नहीं लगने दी गई। वरना पुलिस पर हमला भी करवाए जाने की आशंका थी।11 जी गुरुद्वारा से गुरु ग्रंथ साहिब की डकैती मामले में यह 15वीं गिरफ्तारी है।
पुलिस दाे दिन सादा वर्दी में रही, हर एरिया में जाकर आराेपियाें का पता लगा पकड़ा - एसएचओ
चूनावढ़ एसएचओ व इस वारदात के जांच अधिकारी हैं,उन्हाेंने बताया कि मुखबिराें ने सूचना दी कि हरमीतकाैर और निर्मलसिंह आनंदपुर साहिब गुरुद्वारा में छुपे हुए हैं।
मुखबिर की सूचना पर वे टीम लेकर आनंदपुर साहिब के लिए रवाना हुए। वहां पर दाे दिन तक सादा वर्दी में रहे। आनंदपुर साहिब गुरुद्वारा 50 बीघा से भी अधिक एरिया में बना हुआ है। वहां पर अनेक धर्मशालाएं और लाेंज हैं। इसके अलावा गुरुद्वारा में राेजाना हजाराें श्रद्धालु माथा टेकने आते हैं। इतनी बड़ी बिल्डिंग में आराेपियाें की तलाश करना बड़ा चैलेंज था। हमने कांस्टेबलाें काे साइड में कर निगरानी में लगा दिया और दाे लाेग इनके कमरे की तलाशी तथा गिरफ्तारी की परमिशन के लिए प्रबंधक कमेटी के पास गए। इस बीच माैका पाकर इन दाेनाें काे भगा दिया। हम लाैटकर वापस आए ताे हमारी टीम ने बताया कि आराेपी कार लेकर फरार हाे गए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें