कैथूनीपोल थाना पुलिस ने साढ़े 10 लाख रुपए का सोना हड़पने के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी उप निरीक्षक सत्यपाल पारीक ने बताया कि 25 सितंबर 2020 को फरियादी लक्ष्मीचंद उर्फ लक्की सोनी निवासी टिपटा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें कहा था कि सुरेश करमचंदानी निवासी दादाबाड़ी ने 185 ग्राम 10 मिलीग्राम 10.50 लाख रुपए के सोने के आभूषण खरीदे और रुपए बाद में देने को कहा था, लेकिन ना तो आभूषण के रुपए दिए और ना ही आभूषण वापस दिए।
उसने धोखाधड़ी कर सोने के आभूषण हड़प लिए। पुलिस ने मामले में धारा 420, 406 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद से सुरेश करमचंदानी फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने शनिवार को दादाबाड़ी से गिरफ्तार किया। पारिक ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी को रविवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि उससे सोना बरामद किया जा सके। सुरेश करमचंदानी के खिलाफ पहले भी एनआई एक्ट के कई मामले कोर्ट में विचाराधीन चल रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Arrested for grabbing gold worth 10.50 lakh
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top