शहर के पुलिस थानों में जब कोई थानाधिकारी छुट्‌टी जाता है तो एएसआई को थानेदारी करनी पड़ती है। क्योंकि एसआई यानी सब इंस्पेक्टरों की भारी कमी चल रही है। शहर में 113 सब इंस्पेक्टरों की जरूरत है और इतने पद स्वीकृत भी हैं, लेकिन वर्तमान में यहां पर सिर्फ 36 सब इंस्पेक्टर हैं।

यानी शहर में एसआई की 70 प्रतिशत की कमी चल रही है। ऐसा पहली बार हुआ है। इसके पीछे दो कारण माने जा रहे हैं। पहला तो लंबे समय से कोई भर्ती नहीं हुई। दूसरा- जिन एएसआई को प्रमोट करके एसआई बनाया जाना है, वह प्रकिया पेंडिंग चल रही है। ऐसे में सारा भार एएसआई पर पढ़ता है, जिससे जांच समय पर पूरी नहीं हो पाती हैं।

अनंतपुरा, नयापुरा में 6 माह से पद रिक्त
अनंतपुरा, नयापुरा और रेलवे कॉलोनी थाने में यूं तो दो से तीन सब इंस्पेक्टर की जरूरत है, लेकिन यहां पिछले 6 माह से एक भी सब इंस्पेक्टर नहीं हैं। तीनों थाने प्राइम थाने हैं। नयापुरा शहर के लॉ एंड ऑर्डर की दृष्टि से सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण थाना हैं क्योंकि यहां कोर्ट, अस्पताल, कॉलेज और कलेक्ट्री जैसी विभाग हैं। वहीं, अनंतपुरा व रेलवे कॉलोनी थाना अपने आप में बहुत बड़े क्षेत्रफल को घेरे हुए हैं। हालत यह है कि इन थानों में सीआई और सर्किल में डीएसपी तक को छुट्‌टी नहीं मिल पा रही हैं।

दादाबाड़ी और कैथूनीपोल सिर्फ एसआई के भरोसे

शहर के दो थानों दादाबाड़ी और कैथूनीपोल सब इंस्पेक्टर के भरोसे चल रहे हैं। दादाबाड़ी सीआई ताराचंद और कैथूनीपोल सीआई प्रवीण व्यास का तबादला हो गया। वहीं, ट्रैफिक व्यवस्था टीआई के बगैर चल रही है।

पुलिस महकमे में जल्द हो सकता है बड़ा फेरबदल

कुछ थानाधिकारियों ने थानों पर नहीं रहने की इच्छा भी जाहिर की है। ऐसे में सबका संतुलन रखते हुए जल्द इन थानों को नए थानाधिकारी मिलने की उम्मीद है। वहीं, लंबे समय से थानों में तैनात थानाधिकारियों के फेरबदल की संभावना है।​​​​​​​



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top