कोविड वैक्सीन के लिए केंद्र सरकार के निर्देश के बाद राजस्थान में भी ड्राई रन किए जा रहे हैं। लेकिन यह कोटा में नहीं होगा, क्योंकि चिह्नित किए गए सात जिलों में कोटा का नाम नहीं है। राजस्थान में जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, बांसवाड़ा, करौली व भीलवाड़ा जिलों को इसमें चिह्नित किया गया है, जहां 2 जनवरी को ड्राई रन किया जाएगा। इसके तहत चुनिंदा बूथ चिह्नित किए जाएंगे और वहां एक तरह से कोविड टीकाकरण की मॉक ड्रिल होगी।
सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि हमारी सारी तैयारियां पूरी हैं। आज शहर के सभी चिकित्सा संस्थानों के प्रभारियों की मीटिंग लेकर उनसे जरूरी तैयारियां पर चर्चा की और एक ही सवाल किया कि आज टीका मिल जाए तो कल से लगाने में कोई दिक्कत है क्या? इस पर सभी ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि सभी तैयारियां पूर्ण हैं। आरसीएचओ डॉ. देवेंद्र झालानी ने बताया कि आज कंप्यूटर ऑपरेटरों की मीटिंग लेकर उन्हें भी डेटा फीडिंग के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।
साल के पहले दिन 78 नए मरीज आए
कोटा में शुक्रवार को 78 नए कोरोना मरीज आए। वहीं, कोई नई मौत नहीं हुई। सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि अब कोटा में कुल मरीजों की संख्या 18611 पहुंच गई है, 166 लोगों की मौत हुई है। जबकि अब तक इस बीमारी से 17824 लोग रिकवर हो चुके हैं। आज की स्थिति में कोटा में 621 एक्टिव केस बचे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें