अभियान के दूसरे दिन महावीर वाटिका में हुआ पौधारोपण, पौधे लगाकर संरक्षण का लिया संकल्प

नेकी की दीवार का उद्घाटन बुधवार को, लायंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में होगा आयोजन


महावीर आचार्य (बाड़मेर)
इंडिया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर की ओर से आयोजित तीन दिवसीय अहिंसा अभियान के तहत् दूसरे दिन *महावीर वाटिका में जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के अध्यक्ष प्रकाशचन्द वडेरा के मुख्य आतिथ्य एवं संयोजक मुकेश बोहरा अमन* की उपस्थिति में *महावीर वाटिका में पौधारोपण* कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया । वहीं *महावीर वाटिका में दीपोत्सव को लेकर मिट्टी के दीपक भेंट किए गए ।*


*पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के अध्यक्ष प्रकाशचन्द वडेरा* ने कहा कि विकास से पहले हमें प्रकृति के बारे में गहनता से चिन्तन करने की जरूरत है । *प्रकृति को प्रथम रखने से ही प्राणीमात्र का कल्याण व उद्धार सम्भव है ।* वडेरा ने कहा कि महावीर वाटिका में जैन समाज की ओर से बड़े स्तर पर विकास कार्य करवाए जा रहे है । जिसमें आधुनिक सुविधायुक्त 12 कमरों सहित प्रोलें, प्याउ, विशाल उपाश्रय व जिन मन्दिर का निर्माण करवाया जा रहा है । जिसका कार्य प्रगति पर है ।


*इंडिया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के जिला संयोजक मुकेश बोहरा अमन* ने कहा कि *इंडिया अगेस्ट वायलेंस, बाडमेर की ओर से प्रतिवर्ष पर्यावरण संरक्षण, पटाखा बहिष्कार, सुरक्षित त्यौहार, खुशियां अपार आदि की थीम* पर कई कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाता है । जिसमें क्रम में मंगलवार को *महावीर वाटिका में पौधारोपण* किया गया । जहां अलग-अलग किस्म के 10 पौधे लगाएं तथा *महावीर वाटिका में दीपोत्सव हेतु मिट्टी के दीपक भेंट* कर स्वदेशी को बढ़ावा देने का आह्वान किया गया ।  


*इंडिया अगेंस्ट वॉयलेंस, बाड़मेर के जिला प्रवक्ता चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़* ने बताया कि अभियान के तीसरे दिन बुधवार को जरूरतमन्दों की मदद में नेकी की दीवार तैयार की जायेगी। जहां जरूरतमंद लोगों को पहनने के लिए आवश्यक वस्त्र निःशुल्क प्राप्त हो सकेगें । प्रातः 10.00 बजे रविकुमार जगदीशचंद सेठिया व प्रकाशचंद नेमीचंद वडेरा परिवार के सहयोग से कच्ची बस्ती में जरूरतमंद परिवारों को मिठाई व कपड़ें प्रदान कर इस त्यौहार की खुशियों का इजहार किया जायेगा।


तीन दिवसीय अहिंसा अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को महावीर वाटिका में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के कोषाध्यक्ष पारसमल बोहरा, ट्रस्टी जगदीशचन्द बोथरा, जोगेन्द्र वडेरा, हरीश बोथरा, गौतम जैन आदि उपस्थित रहे ।

*नेकी की दीवार का शुभारम्भ बुधवार को, जरूरतमंद लोगों को मिलेंगें मुफ्त कपड़े, बर्तन*

अभियान के तीसरे दिन बुधवार को *इंड़िया अगेंस्ट वायलेंस, बाड़मेर एवं लायंस क्लब, बाड़मेर* के संयुक्त तत्वावधान में चौहटन चौराहा स्थित इंदिरा रसोई के बाहर *नेकी की दीवार* तैयार की गई है । जिसका बुधवार को नगर परिषद सभापति दीलिप माली के करकमलों से शुभारम्भ किया जायेगा । अमन ने बताया कि दीपवाली जैसे खुशियों के त्यौहार पर जरूरतमंद लोगों को खुशियां बांटना हम सबका नैतिक दायित्व बनता है । नेकी की दीवार के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को कपड़ों के साथ-साथ आवश्यक बर्तन, राशन आदि भी उपलब्ध करवाया जायेगा ।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top