संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के दौरे पर रहे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने विधानसभा क्षेत्र शिव एवं बायतु के विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत
महावीर आचार्य (बाड़मेर)
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी दीपावली पर्व के मद्देनजर संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं। मंगलवार को कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने सुबह सबसे पहले बालोतरा में भगवान महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं देश व प्रदेश की उन्नति और खुशहाली की कामना की। इसके बाद कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने पचपदरा - बाड़मेर रोड पर भीमरलाई, बायतु के पास जय श्रीराम फिलिंग स्टेशन के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान लछाराम बेनीवाल और घमण्डाराम को नए प्रतिष्ठान की शुभकामनाएं दी।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने इसके बाद विधानसभा क्षेत्र शिव के शिवाजी नगर में वीर तेजाजी वालीबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के साथ ही केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कुछ देर तक वॉलीबॉल में भी हाथ आजमाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैलाश चौधरी ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन से न केवल स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है, बल्कि आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूंढ़, शिव प्रधान प्रतिनिधि चन्द्रप्रकाश जाणी, दीनदयाल उपाध्याय मण्डल अध्यक्ष मूलाराम, लक्ष्मण मूढ़ सरपंच शिवाजी नगर एवं मण्डल अध्यक्ष धर्माराम सहित जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता, खिलाड़ी एवं खेलप्रेमी आमजन मौजूद रहे।
स्वतंत्रता सेनानी से मुलाकात कर पूछी कुशलक्षेम : केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मंगलवार शाम को विधानसभा क्षेत्र बायतु के अमरजी की ढाणी, सवाऊ पदमसिंह में स्वतंत्रता सेनानी 107 वर्षीय अमराराम से उनके निवास स्थान पर आत्मीय मुलाकात की और कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने स्वतंत्रता सेनानी अमराराम के वीरतापूर्ण जीवन व संघर्ष से जुड़े प्रेरक प्रसंग सुने। कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी निश्चित रूप से हमारे देश की अनमोल धरोहर है। इस वर्ष भारत अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। ऐसे में आजादी दिलाने की संघर्ष यात्रा में शामिल रहे श्री अमर जी जैसे योद्धाओं से मुलाकात गर्व का अनुभव तो कराती ही है, साथ ही इससे राष्ट्रसेवा को लेकर नई ऊर्जा मिलती है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें