भारत माला रोड़ पर पुलिस ने की कार्रवाई, 1.68 लाख रुपए बरामद*
महावीर आचार्य (बाड़मेर)
बाड़मेर जिले के सेड़वा थानान्तर्गत भारत माला रोड पर चौहटन डीएसपी ने 1800 लीटर अवैध बायोडीजल जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। सेड़वा थानाधिकारी जेठाराम ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से 1.68 लाख रुपए नकद बरामद कर लिए हैं।
पूलिस के अनुसार सोमवार देर शाम को मुखबिर की सूचना मिली की भारत माला रोड पर अवैध बायोडीजल का परिवहन हो रहा है और गाडियों में भरवा रहे हैं। इस पर चौहटन डीएसपी नारायण सिंह ने भारत माला रोड सेड़वा और साता के बीच में कार्रवाई करते हुए गाड़ी के पीछे टंकी में 1800 लीटर बायोडीजल को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी नारायण सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की।
अवैध बायोडीजल को जब्त कर पन्नालाल व मगनाराम को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से 1.68 लाख रुपए नकद मिले हैं। इन दोनों से पूछताछ की जा रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें