महावीर आचार्य (बाड़मेर/जैसलमेर)
पाकिस्तान से सटी 470 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा वाले सीमावर्ती जैसलमेर जिले के खाते में इस बार एक बड़ी ऐतिहासिक उपलब्धि जुडऩे जा रही है। सीमाओं की सुरक्षा के प्रथम प्रहरी सीमा सुरक्षा बल अपना ५७वां स्थापना दिवस जैसलमेर में मनाने जा रहा है। इसके लिए शहीद पूनमसिंह स्टेडियम का चयन किया गया है। जहां करीब तीन घंटे तक यह राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथियों के तौर पर शिरकत कर सकते हैं।
सीसुब के विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री के नहीं आने पर गृहमंत्री का आगमन तय माना जा रहा है। उनके साथ प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधि, बल के आला अधिकारी और तमाम वीवीआइपी आयोजन के साक्षी बनेंगे। इस आयोजन को जैसलमेर के आमजन भी देख सकेंगे। हजारों लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम होगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें