जोधपुर/asonews : वैक्सीनेशन अभियान के तहत रातानाड़ा स्थित पुलिस लाइन कमीश्नरेट राजकीय चिकित्सालय में समाज सेविका शारदा चौधरी के नेतृत्व में आज 27वां वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। इससे पूर्व आयोजित 26 शिविरों के दौरान लगभग 12100 से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया।


   शिविर संयोजक ओमप्रकाश परिहार और गीता बरवड़ ने बताया कि एडीसीपी मुख्यालय चैनसिंह महेचा, आरआई ईश्वर पारीक और मेजर शिवलाल के निर्देशानुसार आयोजित शिविर में पुलिस लाईन चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी. एल. रंगा, स्टाफ नर्स सिंपल शर्मा, एएनएम शोभा चौधरी सहित मेडिकल टीम के भानुप्रताप सिंह भाटी, प्रेमकिशोर सोनी, रविन्द्र कच्छावाहा व ईश्वर दास ने पुलिस जवानों, उनके परिजनों और आमजन सहित 100 से अधिक लोगों का कोविशिल्ड की प्रथम व द्वितीय डोज लगाकर टीकाकरण किया। 


आज शिविर मे भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के ट्रस्टी महावीर काकरीया ने शिविर का अवलोकन किया।
   इस दौरान कार्यक्रम समन्वयक गजेन्द्र जाँगिड़, एडवोकेट विजय शर्मा सहित जयकिशन चौहान (एएसआई), महेन्द्र शर्मा, यशस्वी चौधरी, विनय आर्य, शान्ति चौहान, हेमा भाटी, लुणेश प्रजापत, रविन्द्र जाँगिड़, सुरज चौधरी हरिभाई गोस्वामी आदि ने शिविर में सहयोग कर सफल बनाया।

रिपोर्ट :- नवीन वैष्णव
23 Nov 2021

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top