गहलोत ने जताया फिर #शालेमोहम्मद पर भरोसा ,दो अतिरिक्त विभाग सौंपे


ASO NEWS BARMER
जैसलमेर राजस्थान सरकार के बहुप्रतीक्षित मंत्री मंडल विस्तार के बाद मुख्यमंत्री द्वारा कई मंत्रियों के विभागों में फेरबदल कर किसी के पर कतर कम महत्व के विभाग दिए तो अपने विश्वशनीय और भरोसेमंद मंत्रियों को अतिरिक्त विभाग देकर भरोसा कायम रखा ,जैसलमेर के #जैसलमेरपोकरण विधायक और केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद का कद #मुख्यमंत्री ने दो अतिरिक्त महत्वपूर्ण विभाग देकर बढ़ाया ,खासकर उप निवेशन की जिम्मेदारी शाले मोहम्मद को देकर भरोसा जताया चूँकि जैसलमेर हे ऐसे में शाले मोहम्मदके पास उप निवेशन में बेहतरीन कार्य करने का अवसर हैं,स्थानीय काश्तकारों को इस वक़्त सहारे जरूरत थी,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद का प्रमोशन करते हुए उन्हें #अल्पसंख्यक मामलात के साथ अब #उपनिवेशन कृषि व #जलसंचयन (कलस्टर) का भी मंत्री बना दिया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा सालेह मोहम्मद पर भरोसा जताते हुए उन्हें अन्य दो विभागों के भी दिए गए है।  

उपनिवेशन विभाग मिलने से नहरी क्षेत्र के हजारों किसानों को राहत की उम्मीद जगी

जैसलमेर का बहुत बड़ा भू-भाग मुरब्बों के रूप में आवंटन किया हुआ है। नहर के साथ साथ मुरब्बों के आवंटन से कई लोग इस मरु भूमि में मेहनत मजदूरी कर रहे है। इसके साथ ही जैसलमेर में मुरब्बा भूमि का आवंटन पिछले लंबे समय से अटका हुआ है। ऐसे में अब जनता की उम्मीदें उपनिवेशन का प्रभार सालेह मोहम्मद को देने से बढ़ गई है।

21 साल की राजनीति में प्रधान से कैबिनेट मंत्री तक का सफर सालेह मोहम्मद करीब 21 साल से राजनीति में सक्रिय है। मात्र 23 साल की उम्र में वर्ष 2000 में ही सालेह मोहम्मद जैसलमेर पंचायत समिति के प्रधान बने थे। इसके बाद जिला प्रमुख, पोकरण विधायक व इस बार प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बने है। सालेह मोहम्मद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी माने जाते है। जिसके कारण ही पहले उन्हें अल्पसंख्यक मामलात व अब इसके साथ ही उपनिवेशन कृषि विभाग व जल संचयन (कलस्टर) का भी मंत्री बना दिया गया है।

कैबिनेट में जैसलमेर को पहली बार ही मिला है प्रतिनिधित्व

जैसलमेर के राजनीतिक इतिहास में पहली बार जैसलमेर को कैबिनेट के साथ अब जगह मिली है। इससे पहले आज तक जैसलमेर के किसी भी विधायक को कैबिनेट मंत्री का दर्जा नहीं मिला। जिससे जैसलमेर की कई मांगे जयपुर पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देती थी। लेकिन पहली बार जैसलमेर को प्रतिनिधित्व मिलने से लोगों को भी सरकार से उम्मीदें जग गई। इसके बाद अब पोकरण विधायक का प्रमोशन होने से जैसलमेर में जनता की सालेह मोहम्मद के प्रति उम्मीदों को और ज्यादा पंख लग गए है।

इन तीन वजह से मंत्री सालेह मोहम्मद को मिला प्रमोशन

आमजन से सीधा जुड़ाव : कैबिनेट मंत्री होने के बावजूद सालेह मोहम्मद का आमजन से सीधा जुड़ाव है। सालेह मोहम्मद ने कैबिनेट मंत्री बनने के बाद जैसलमेर के साथ-साथ प्रदेश भर के जिलों में जनसुनवाई की। कैबिनेट मंत्री के कामों की व्यस्तता के बावजूद सालेह मोहम्मद रोजाना सुबह आमजन की समस्याओं को सुनते है। इससे आमजन से उनकी सीधी कनेक्टिविटी है।

साफ एवं बेदाग छवि : आमजन में सालेह मोहम्मद की छवि स्वच्छ एवं बेदाग है। आमजन के हर संभव काम को करने के लिए सालेह मोहम्मद तैयार है। आमजन द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत करवाने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को सीधे फोन कर उन्हें आमजन की समस्याओं का निस्तारण करवाने के निर्देश देने से आमजन के प्रति सालेह मोहम्मद का सीधा जुड़ाव है।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top